ट्रैक्टर पर रखी थी मिक्सर मशीन, बैठे थे 16 मजदूर… फिर पीछे से कंटेनर ने मारी टक्कर | Auraiya Tractor Mixer machine collides with Container, 16 labourer on board, 7 injured


औरैया में भीषड़ एक्सीडेंट
यूपी के औरैया में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां के बेला थाना क्षेत्र में छत का लेंटर डालकर जा रहे मिक्सर मशीन ट्रैक्टर में तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन जिसपर 16 मजदूर सवार थे उसमें 7 मजदूर गंभीर रूप से हुए घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल हायर सेंटर में भर्ती करवाया है.
औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के कानपुर बेला मार्ग पर पिपरौली शिव बंबा के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बेला थाना क्षेत्र के बरकसी गांव से ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन लेकर मजदूर याकूबपुर की तरफ जा रहा थे तभी बेला कानपुर मार्ग पर पिपरौली शिव बंबा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन पर बैठे मजदूर दूर जा गिरे. वहीं ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मजदूरों में चीख पुकार मच गई.
कैसे बैठे थे 16 मजदूर
चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी बेला थाना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सात गंभीर मजदूरों को तिर्वा मेडिकल हायर सेंटर भिजवाया. पुलिस ने घटनास्थल पर जेसीबी मशीन बुलवाकर टैक्टर और कंटेनर को हटवाया. पुलिस ने कंटेनर और टैक्टर को कब्जे में ले लिया है. वहीं पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि टैक्टर में मिक्सर मशीन में 16 मजदूर कैसे बैठे थे?
मामले की जांच कर रही है पुलिस
क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात पिपरौली शिव बंबा के पास ट्रैक्टर में मिक्सर मशीन और कंटेनर में एक्सीडेंट हो गया था. इस सूचना पर तत्काल एसएचओ बेला फोर्स के साथ मौके पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि ट्रैक्टर मिक्सर मशीन से लेंटर डालकर बरकसी गांव से याकूबपुर की तरफ जा रहा था. इसी बीच, पिपरौली शिव बंबा के पास पीछे से तेज कंटेनर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन पर सवार 16 मजदूर दूर जा गिरे. इसमें से सात मजदूर घायल हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.