डेटिंग एप पर मुलाकात लव स्टोरी में बदली, फिर कुत्ता बना विवाद… इंजीनियर की मौत केस में गर्लफ्रेंड अरेस्ट; उलझी है पूरी कहानी


सांकेतिक तस्वीर.
नोएडा के सेक्टर-27 के ओयो होटल में इंजीनियर सुसाइड केस में लव एंगल सामने आया है. पुलिस ने मृतक इंजीनियर की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. वह मथुरा की रहने वाली है और नोएडा में बीबीए की छात्रा है. दोनों की मुलाकात दो साल पहले डेटिंग एप के जरिए हुई थी. 10 अप्रैल को इंजीनियर ने होटल के रूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. उस वक्त उसकी गर्लफ्रेंड और पालतू कुत्ता भी वहीं मौजूद था. पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है.
मृतक इंजीनियर उमेश हाथरस का रहने वाला था. वह शादीशुदा था, लेकिन उसका पत्नी से तलाक का मामला चल रह था. मृतक के भाई ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसकी प्रेमिका और एक अन्य शख्स उसके भाई को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करते थे. उमेश और उसकी प्रेमिका दो वर्षो से आपस में सहमति से रह रहे थे. वो दोनों कुत्ते का इलाज कराने के लिए नोएडा आए हुए थे. इसी बीच दोनों के बीच विवाद हुआ था.
पालतू कुत्ते को लेकर पहुंचे होटल
उमेश की गर्लफ्रेंड का नाम इरम है. वह मथुरा की रहने वाली है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उन दोनों की मुलाकात दो साल पहले डेटिंग एप के जरिए हुई थी. उनकी बातचीत शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. 10 अप्रैल को वह दोनों अपने पालतू कुत्ते का इलाज कराने के लिए नोएडा आए थे. उन्होंने सेक्टर-27 स्थित वेमेशन ओयो होटल में कमरा बुक किया था. दोनों ने एक साथ खाना खाया.
लिए थे 30 लाख रुपये
कुत्ते के इलाज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद इरम वॉशरूम में चली गई. जब वह वापस आई तो उमेश फंदे पर लटका हुआ था.इधर, उमेश के भाई ने पुलिस को बताया कि इरम और संतोष नाम का शख्स उसके भाई को ब्लैकमेल करते थे. उन्होंने भाई से अलग-अलग समय पर 30 लाख रुपये ले रखे थे. जब उमेश उनसे रुपया मांगता तो यह उन्हें मानसिक रूप से परेशान करते थे.
उमेश भी करता था डॉगी से प्यार
भाई का कहना है कि उमेश को इतना प्रताड़ित किया गया कि वह किसी से इस मामले में बता नहीं करते थे. उन्होंने बताया कि उमेश वर्क फ्रॉम होम काम करते थे. इरम उनसे मिलने के लिए होटल में आती थी. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उमेश को भी डॉगी पसंद थे. ऐसे में उसके इलाज के लिए विवाद नहीं हो सकता. पुलिस उसके मोबाइल की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी संतोष मृतक उमेश का ही दोस्त था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.