उत्तर प्रदेशभारत

डॉक्टर ने छात्रा से रेप किया, प्रेग्नेंट हुई तो डाला अबॉर्शन का दबाव… अब जबरन करवा रहा धर्म परिवर्तन – Hindi News | UP Bulandshahr Doctor accused rape with BAMS students religious conversion pregnant abortion stwn

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बीएएमएस की छात्रा के साथ उसके सहकर्मी डॉक्टर के द्वारा कई बार रेप की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है और बताया है कि वह 6 महीने की गर्भवती है. गर्भ का पता चलने के बाद आरोपी डॉक्टर ने कई बार उसे गिराने की कोशिश की और अबॉर्शन कराने को कहा. लड़की ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर साबिर शहर में न्यू नेशनल हॉस्पिटल चलाता है. साबिर ने बीएएमएस की छात्रा को मरीज के ऑपरेशन करने के बहाने से बुलाया था और ऑपरेश की जगह पर ही उसने छात्रा के साथ रेप किया था. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी है उसमें बताया कि हॉस्पिटल के अलावा डॉक्टर उसे बहाने से अलीगढ़ के जवां में अपने दोस्त डॉ. रफीक के क्लीनिक पर भी ले गया जहां उसके साथ फिर से रेप किया गया. इसके बाद रफीक उसे एक मदरसा ले गया जहां फिर से नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा के साथ कई बार रेप किया गया.

कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी साबिर अली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी किया है और कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट ने फिलहाल आरोपी डॉक्टर को जेल भेजा है. छात्रा ने बताया है कि आरोपी साबिर उसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी ले गया था जहां होटल रूम में भी उसके साथ कई बार रेप किया गया. जब डॉक्टर को पता चला कि लड़की गर्भवती हो गई है तो वह गर्भपात का दबाव बना रहा है.

धर्म परिवर्तन का बना रहा दबाव

छात्रा ने बताया कि डॉ. साबिर अली लगातार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बना रहा है. छात्रा ने मना किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है. छात्रा ने परेशान होकर मंगलवार को एसएसपी को लेटर लिखकर इस पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की संगीनता देखते हुए तुरंत कार्रवाई की है.

रिपोर्ट-सुमित शर्मा/बुलंदशहर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button