डॉक्टर से रंगदारी मांगी, जान से मारने की धमकी दी… पुलिस के हत्थे चढ़ा BJP नेता | Moradabad BJP Leader Gajendra chaudhary demand extortion mony from doctor


बीजेपी नेता गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीजेपी नेता के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस में दर्ज शिकायत में डॉक्टर बीपीएस लोचब ने बीजेपी नेता गजेंद्र चौधरी पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत मिलते ही पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई. डॉक्टर ने कहा कि गजेंद्र चौधरी ने डरा धमकाकर और जान से मारने की धमकी देकर 2 लाख 65 हजार वसूले हैं. डॉक्टर की शिकायत पर एसपी हेमराज मीणा ने कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने मझोला थाने में गजेंद्र चौधरी के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
डॉक्टर ने आरोप लगाया कि वह अपने क्लीनिक में बैठे थे. तभी वहां पर खुद को बीजेपी युवा मोर्चे का अध्यक्ष बताते हुए गजेंद्र चौधरी कमरे के अंदर घुस आए. 65000 की रंगदारी मांगने लगे. जब उन्होंने रंगदारी देने का विरोध किया गया तो बीजेपी नेता गजेंद्र ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए.
बीजेपी नेता तक पहुंचाई 2 लाख की रंगदारी
बीजेपी नेता के डर से डॉक्टर ने 65000 की रकम उसे दे दी. कुछ दिन बाद बीजेपी नेता फिर उनकी क्लीनिक में आया. डॉक्टर से एक बार फिर रंगदारी मांगने लगा. बीजेपी नेता की इस दबंगई से डॉक्टर परेशान हो गया. इसके बाद बीजेपी नेता गजेंद्र चौधरी ने डॉक्टर को फोन करके 2 लाख की मांग की. पैसे न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. परिवार की सलामती को देखते हुए डॉक्टर ने 2 लाख की रंगदारी बीजेपी नेता के गुर्गे तक पहुंचा दी. उसके बाद से लगातार बीजेपी नेता द्वारा रंगदारी मांगी जाती रही. बीजेपी नेता की धमकी से परेशान होकर डॉक्टर लोचब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
बीजेपी नेता से पुलिस कर रही पूछताछ
डॉक्टर बीपीएस लोचब की शिकायत पर मझोला पुलिस ने बीजेपी नेता गजेंद्र चौधरी और एक अज्ञात व्यक्ति के ऊपर आईपीसी की धारा 323, 504, 452, 506, 386 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देते हुए बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने कहा कि बीजेपी नेता की गिरफ्तारी कर लिया गया है. रंगदारी के मामले में बीजेपी नेता से पूछताछ की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दरवाजा तोड़ घुसा, कपड़े फाड़े नायब तहसीलदार ने साथी महिला अधिकारी से की रेप की कोशिश