‘तू मर जाएगी, मैं दूसरी गर्लफ्रेंड से करूंगा शादी…’कोर्ट मैरिज के डेढ़ साल बाद पत्नी को फांसी पर लटकाया | Aligarh husband kills wife hangs to death extra marital affair court marriage stwss


मृत पत्नी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक नवविवाहित पत्नी की मौत के बाद लड़की के परिजनों ने उसके पति के ऊपर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. दंपत्ति की कोर्ट मैरिज डेढ़ साल पहले हुई थी. मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के पति का किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, इसी के चलते उसने अपनी पत्नी की की फांसी लगाकर हत्या कर दी. फांसी की सूचना जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों को मिली वहां हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. वहीं, मृतका के पति को गिरफ्तार करके उसे थाने भेज दिया. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी पति का नाम चेतन बताया जा रहा है जिसने अपनी 26 साल की पत्नी अंजलि की हत्या कर दी. अंजलि का भट्टी पर काम करने वाले पड़ोसी युवक चेतन के साथ प्रेम संबंध हो गया था. जिसके चलते दोनों प्रेमी प्रेमिका ने परिवार की मर्जी के खिलाफ करीब डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी.
प्रेमिका से खुलेआम करता था बात
ये भी पढ़ें
शादी के बाद अंजलि ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. लेकिन इस दौरान प्रेम विवाह रचाने वाले दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहने लगा. आरोप है कि इस दौरान प्रेमी पति चेतन के मंडी इलाके की रहने वाली एक लड़की पूजा के साथ प्रेम संबंध हो गए. जिसके चलते पति अपनी पत्नी अंजलि के सामने खुलेआम दूसरी प्रेमिका, पूजा के साथ फोन पर बात करने लगा.
ये भी पढ़ें – ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाया वेज बर्गर, खाया तो निकला नॉनवेजउपभोक्ता फोरम में की शिकायत
दोनों में अक्सर होते थे विवाद
नवविवाहितबहन की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे योगेश कुमार ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बाद उनकी शादी करवा दिया गया था. शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद रहता था. आरोप है कि इस दौरान उसके जीजा चेतन के किसी दूसरी अन्य लड़की पूजा के साथ प्रेम संबंध हो गए. जिसके चलते उसका जीजा चेतन उसकी बहन अंजलि की हत्या करने की धमकी देते हुए दूसरी लड़की के साथ शादी किए जाने की बात की. यही वजह है कि दूसरी लड़की पूजा के साथ प्रेम चक्कर चलाने वाले जीजा के द्वारा उसकीनवविवाहितबहन की फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या कर दी.
फांसी लगाकर की हत्या
बेटी की मौत के बाद बदहवास मां गीता देवी ने बताया कि मंडी इलाके में रहने वाली लड़की पूजा की खातिर उसके दामाद चेतन ने उसकी बेटी को फांसी लगाकर हत्या कर दी. आरोप है कि उसका दामाद और लड़की पूजा के बीच पिछले कई महीने से फोन पर बातचीत होते हुए प्रेम संबंध चल रहा था. जब उसकी बेटी विरोध करती तो उसका दामाद उसकी बेटी अंजलि से कहता था कि “तू मर जाएगी तो मैं पूजा को अपनी पत्नी बनाकर शादी करके अपने घर ले आऊंगा”.
(इनपुट- मोहित गुप्ता/अलीगढ़)