भारत
तेजस्वी के खिलाफ खत्म हो सकता है मानहानि केसः SC ने कहा- हलफनामे में लिखें कि गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर है खेद

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात में दायर मानहानि का केस खत्म हो सकता है. सोमवार (29 जनवरी, 2024) को इस बात के संकेत सुप्रीम कोर्ट ने देते हुए उनसे एक हलफनामा दाखिल करने को कहा. टॉप कोर्ट ने कहा कि वह बेहतर एफिडेविट दाखिल करे जिसमें उन्हें यह लिखना होगा कि उन्हें गुजरातियों को ठग बताने वाले बयान पर खेद है. वह इसी वजह से उस बयान को वापस ले रहे हैं.