लाइफस्टाइल

तेज धूप से घर लौटने पर कर लें ये काम…गर्मी भी होगी दूर, सेहत को भी नहीं होगा नुकसान


<p><strong>Heat Wave:</strong> मई के महीने में सूरज का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. तापमान हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. 42 पार तापमान में लोगों का हाल बेहाल हो गया है. जिंदगी मुश्किल से लगने लगी है. लू और चिलचिलाती धूप की वजह लोग कई सारी समस्याओं के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपना ख्याल रखें. धूप में निकलते वक्त तो सावधानियां बरतनी ही होती है लेकिन धूप से घर आने पर भी कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कैसे धूप से लौटने के बाद खुद को कूल डाउन किया जा सकता है</p>
<p><strong>हाइड्रेट-</strong>गर्मियों में अक्सर तापमान बढ़ने की वजह से डिहाइड्रेशन की शिकायत हो जाती है. ऐसे में आप जब भी धूप से घर लौटे तो खुद को हाइड्रेट करें.आप चाहे तो आम पन्ना या फिर छाछ या फिर सत्तू का शरबत पीकर खुद को हाइड्रेट रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि धूप से तुरंत आकर ठंडा पानी या चिल्ड पानी पीने की गलती ना करें,नहीं तो इससे आपकी तबीयत और भी ज्यादा खराब हो सकती है.</p>
<p><strong>शॉवर लें- </strong>धूप में रहने की वजह से पसीने की समस्या बनी रहती है. इसकी वजह से शरीर और सिर में भारीपन बना रहता है. वहीं पसीने की वजह से कीटाणु का भी खतरा बना रहता है ऐसे में इन सभी समस्याओं से दूर रहने के लिए आप ठंडे पानी से शॉवर लें.इससे आप खुद को ठंडा रख पाएंगे और कीटाणुओं से भी छुटकारा मिलेगा. लेकिन ध्यान रहे कि धूप से तुरंत आकर ना नहाएं. 15 से 20 मिनट का वक्त ले ले उसके बाद ही नहाए.</p>
<p><strong>आराम करें-</strong>जब भी गर्मियों में धूप से घर लौटे तो थकावट को दूर करने के लिए 1 से 2 घंटे आराम करें.धूप से लौटने के बाद किसी भी तरह का हेवी वर्क ना करें.</p>
<p><strong>हल्के कपड़े पहनें- </strong>धूप से घर लौटने के बाद अब कॉटन या हल्के कपड़े पहने.हमेशा हल्के रंग के ढीले-ढाले कपड़े पहनने की कोशिश करें. इससे आपकी बॉडी में हवा लगती रहेगी और आप ठंडक महसूस करेंगे.</p>
<p><strong>पंखा और एसी का इस्तेमाल – </strong>जब भी धूप से घर लौटे खुद को कूल डाउन रखने के लिए तुरंत एयर कंडीशन में ना चले जाएं. पहले कुछ देर पंखे की हवा में रहें जब टेंपरेचर नॉरमल हो जाए तब आप एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे गर्मी से भी राहत मिलेगी और शरीर में ठंडक भी महसूस होगा.</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images ">
<div class="clear">
<div dir="auto">
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title="ये बीज़ इन समस्याओं में कर सकता है कमाल…लेकिन सुबह खाली पेट खाने पर ही मिलता है फायदा" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/this-seed-is-the-cure-6-major-problems-it-is-beneficial-only-if-eaten-empty-stomach-in-the-morning-2415241/amp" target="_self">ये बीज़ इन समस्याओं में कर सकता है कमाल…लेकिन सुबह खाली पेट खाने पर ही मिलता है फायदा</a></div>
</div>
</div>
</div>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button