दिल्ली एनसीआर में आज भी झमाझम बारिश, 5 राज्यों में अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल | Rain in Delhi NCR today 11th July 2024 weather news in UP Uttarakhand flood in bihar himachal pradesh

दिल्ली एनसीआर में आज फिर से मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है. इसी प्रकार उत्तर और बिहार के अलावा उत्तराखंड के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के वातावरण में गर्मी और उमस है. मौसम विभाग के मुताबिक यह स्थिति दोपहर तक रह सकती है. हालांकि दोपहर बाद मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न इलाकों में यह बारिश आफत बन गई है.
इन तीनों ही राज्यों में बाढ़ और बारिश से लोक परेशान हैं. बुधवार को ही दिल्ली के अलावा एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई. इससे शाम को मौसम काफी सुहाना हो गया था. हालांकि देर रात उमस बढ़ गई. उधर, उत्तराखंड के अलावा यूपी और बिहार में मानसून की बारिश रोज हो रही है. इन तीनों ही राज्यों में रोज कहीं न कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इसके चलते बिहार के दर्जन भर जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है.
दिल्ली में आज फिर होगी बारिश
कई जगह नदियों में ज्यादा पानी आने की वजह से तराई इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारतीय मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. दोपहर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें
हिमाचल में आफत, 28 सड़कें बंद
इसी प्रकार जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश में तो बारिश और तेज हवाओं की वजह से आसमानी आफत बरस रही है. बुधवार को यहां हुई बारिश की वजह कई जगह भूस्खलन हुआ. इसकी वजह से 28 सड़कों पर आवागमन ठप हो गया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस राज्य में गुरुवार को भी कई जगह गरज के साथ बारिश हो सकती है. यहां आज फिर से बिजली कड़कने और भूस्खलन होने की आशंका व्यक्त की गई है.