खेल

दिल्ली की IPL में सबसे बड़ी जीत, गुजरात को उसके घर में बुरी तरह रौंदा

GT vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से एकतरफा अंदाज में हरा दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 89 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. GT के केवल 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को काफी अच्छी शुरुआत मिली क्योंकि जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने दूसरे ओवर में ही टीम का स्कोर 20 से पार पहुंचा दिया था. मैक्गर्क बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस बीच लगातार विकेट गिरने से दिल्ली भी संघर्ष की स्थिति में नजर आने लगी थी.

पहले मैक्गर्क, फिर पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद शाय होप और अभिषेक पोरेल ने कमान संभाली. अभिषेक ने लो-स्कोरिंग मैच में मात्र 7 गेंद में 15 रन बनाए और साथ ही 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया. दिल्ली का स्कोर पावरप्ले के 6 ओवरों में 67 रन पर पहुंच चुका था, लेकिन टीम 4 विकेट भी गंवा चुकी थी. हालांकि अब टीम को जीत के लिए मात्र 23 रन चाहिए थे, लेकिन लगातार विकेट गिरने से DC के बल्लेबाजों पर दबाव आने लगा था. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने बेबाक अंदाज में 11 गेंद में 16 रन की पारी खेलकर टीम की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की. 67 गेंद शेष रहते दिल्ली द्वारा प्राप्त गई इस जीत से उनका नेट रन रेट बहुत बेहतर हो गया है.

दिल्ली की जीत में चमके ये खिलाड़ी

दिल्ली ने एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से इस मैच को जीता है. पहले गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 3 विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. उनके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी एक ही ओवर में 2 विकेट चटका कर गुजरात को बैकफुट पर भेज दिया था. असल में दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने रखी. वो अगर 20 रन की तूफानी पारी ना खेलते तो शायद DC पर शुरुआत में ही दबाव आ सकता था. उसके बाद अभिषेक पोरेल और शाय होप द्वारा हुई छक्कों की बरसात ने मैच को एकतरफा बना दिया था. अंत में कप्तान ऋषभ पंत टीम की जीत के हीरो बने, जिन्होंने 16 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 20 खिलाड़ियों के सामने आए नाम, IPL में फ्लॉप हो रहे कई प्लेयर्स शामिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button