दिल्ली ठंडी, UP-MP में गर्मी, राजस्थान में बारिश के आसार… जानें 8 राज्यों के मौसम का हाल

सांकेतिक तस्वीर
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही उत्तर भारत के मौसम में तल्खी आने लगी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड आदि राज्यों में गर्मी तेवर दिखाने लगी है. इन राज्यों में अधिकतम तापमान बढ़ कर 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गनीमत है कि दिल्ली में उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाओं की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. इसमें खासतौर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है. वहीं राजस्थान और उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. हालांकि इन राज्यों में भी तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से प्राप्त इनपुट के मुताबिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मंगलवार को तापमान और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक पांच अप्रैल तक उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा.
मध्य प्रदेश में भी 40 के पार पहुंचा पारा
इसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ दिनों से ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में गिरावट हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. वहीं राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को बादल छाए रहने और कुछेक इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे.
उदयपुर-कोटा में बारिश के आसार
इस दौरान उदयपुर और कोटा संभाग के अलावा कई अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.उधर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी थम गई है. दोनों राज्यों में मौसम थोड़ा शुष्क होने लगा है. इसकी वजह से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मंगलवार को एकाध जगह बारिश हो सकती है. बाकी प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने से तापमान बढ़ने लगा है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि सुबह शाम की ठंड भी बनी रहेगी.