उत्तर प्रदेशभारत

दिल्ली में गर्मी से होगा हाल बेहाल, UP-Bihar समेत इन राज्यों में बारिश, जानें देश के मौसम का हाल

दिल्ली में गर्मी से होगा हाल बेहाल, UP-Bihar समेत इन राज्यों में बारिश, जानें देश के मौसम का हाल

दिल्‍ली का मौसम

देशभर के मौसम में उलटफेर का दौर चल रहा है. कहीं निकल रही धूप लोगों को गर्मी का एहसास दिला रही है. वहीं कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का सिलसिला जारी है.मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने ऐसा ही स्थिति रहने वाली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज तेज धूप निकलेगी.

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 -17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 मार्च से मौसम में बदलाव हो सकता है. दिल्ली में 26 मार्च से आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि उससे पहले तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बारिश को लेकर जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

यूपी के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से राज्य में 24-25 मार्च को बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. बिहार में भी बारिश जैसे हालात बने हुए है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना है.वहीं इसमें 7 जिलों में ओला भी गिल सकते हैं. ऐसे में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आंधी और बारिश की संभावना

राजस्थान में एक बार फिर नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में बीती रात बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 मार्च के बाद से राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है.आईएमडी ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शनिवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है.

तापमान में बढ़ोतरी की उममीद

गुजरात में मार्च महीने की शुरूआत में मौसम ने जिस तरह करवट ली है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. राज्य में इन दिनों तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से लोगों का दोपहर में बाहर निकलना बेहाल हो गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राज्य में 22 मार्च से तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. मुंबई में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के बीच लोगों को राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 22 मार्च को मुंबई की सुबह मार्च 2025 की सबसे ठंडी सुबह हो सकती है. शहर के कुछ इलाकों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

मौसम बना हुआ है शुष्क

जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण घाटी के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी और भारी बारिश होगी. वहीं श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तीन दिन तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं इसके मौसम साफ रहने की उम्मीद है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button