दिल्ली में भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार, इस्तीफा दें रेल मंत्री: इटावा में बोले कांग्रेस नेता अजय राय

दिल्ली में शनिवार (15 फरवरी) की रात को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भगदड़ के लिए रेल विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. उनका कहना है कि इस हादसे के लिए रेलवे जिम्मेदार है ऐसे में बिना देर किए रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
इटावा मेंयुवा कांग्रेस के सम्मेलन में पहुंचे अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदल गया, जिससे भगदड़ हुई. उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म बदले जाने के कारण इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल विभाग की है और सरकार की है. राय ने कहा कि जिम्मेदारी लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
‘कुंभ में लोगों को बुला तो लिया लेकिन व्यवस्था नहीं की’
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने लोगों को कुंभ में बुला लिया लेकिन व्यवस्था नहीं कर पाई, जिसकी वजह से लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं. उन्होंने कहा यूपी सरकार ने कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं की है. अव्यवस्था के कारण ही दुर्घटनाएं हो रही हैं.
‘रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर’
इससे पहले अजय राय ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इसके आगे राय ने कहा कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
रेल मंत्रालय की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने
इस बीच हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है. रेलवे ने माना प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ के लिए अप्रत्याशित भीड़ आ रही है. इसलिए कई स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था पिछले कई दिनों से की गई है. कल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद घटना घटी. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली थी. महाकुंभ जाने के लिए यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे. गाड़ी आने में अभी कुछ देर थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14 से यात्री प्लेटफॉर्म 12 की तरफ जाने लगे. इससे सीढ़ियों पर भगदड़ मची और दर्दनाक हादसा हुआ.
रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
बीते शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक भगदड़ मचने से 18 लोगों क मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर दुख जताते रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.