दिल्ली UP में बादलों का पहरा, बारिश का अलर्ट… जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम? | Delhi Weather Update 11 July, Monsoon, Heavy Rains in UP And North India IMD Alerts


दिल्ली में होगी तेज बारिश
देश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. इसी बीच, जहां बारिश से लोगों के चहरे खिल उठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. आज भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में दोपहर 2 बजे के बाद बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आ गई है जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली है.
वहीं अगर यूपी-बिहार की बात करें तो वहां भी रुक- रुक कर बारिश हो रही है. बिहार के कुछ जिलों में ज्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कुछ जगहों पर तो बाढ़ के लगातार हालात बने हुए हैं. ये तो रही आज के आज की बात, मौसम विभाग की मानें तो कल भी मौसम में खास बदलाव नहीं होगा. मानसून भले ही दिल्ली में पिछले महीने के अंत में आ गया था लेकिन यहां रोजाना बरसात नहीं हो रही थी.
आसमान में रहेगा बादलों का पहरा
बीते दो दिनों से रोजाना बारिश होने से दिल्लीवासी काफी खुश हैं. मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 11 जुलाई को दिल्ली के आसमान में बादलों का पहरा रहने वाला है. वहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि 12 जुलाई को दिल्ली में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जुलाई को तापमान भी गिरेगा और दिल्ली को तर करने वाली बारिश भी होगी.
बारिश के साथ रहेगी उमस
वहीं दूसरी तरफ, बारिश की वजह से उमस भी बनी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो यूपी के शहरों में हल्की से तेज बारिश के साथ उमस भी रहेगी. हालांकि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी चलता रहेगा. IMD के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में भी कल बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, मध्य भारत, उत्तर प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में हल्की और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश का हो सकती है.