उत्तर प्रदेशभारत

दिवाली की खरीदारी करने जाएं तो पार्किंग में ही खड़ा करें वाहन, नहीं तो… | Noida Traffic Route Diversion on Diwali Shopping Ghaziabad Police Advisory Vehicle Challan for No Parking

दिवाली की खरीदारी करने जाएं तो पार्किंग में ही खड़ा करें वाहन, नहीं तो...

नोएडा ट्रैफिक पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली की खरीदारी तेज हो गई है. इसकी वजह से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा दिल्ली के प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. इसकी वजह से जाम भी लग रहा है. इस बीचव नोएडा व गाजियाबाद पुलिस ने वाहन मालिकों को पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी करने की हिदायत दी है. चेतावनी दी है कि ऐसा ना करने पर गाड़ी का चालान हो सकता है. वहीं जरूरी हुआ तो गाड़ी को क्रेन से उठाया भी जा सकता है. इस संबंध में नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

बुधवार की रात नोएडा पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि धनतेरस, दिवाली और भाईदूज को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में रूट डायवर्जन किया गया है. ज्यादातर बड़े बाजारों में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इन बाजारों में नोएडा का अट्टा मार्केट, सेक्टर 27 मार्केट, इंदिरा मार्केट, जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल और साप्रिक्स मॉल समेत आधा दर्जन से अधिक बाजार व शॉपिंग सेंटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने पकड़े सड़क के लूटेरे, ऐसे करते थे वारदात

इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा में भी किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना, दादरी आदि बाजारों में रूट डायवर्जन किया गया है. इस डायवर्जन के तहत कुछ इलाकों में तो वाहनों को प्रवेश ही नहीं दिया जाएगा, वहीं बाकी स्थानों पर वाहन रोकने, पार्क करने आदि पर पाबंदी रहेगी. पुलिस ने इन सभी स्थानों पर स्थाई पार्किंग के अलावा कुछ अस्थाई पार्किंग के भी इंतजाम किए हैं. साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर या भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर वाहन खड़ा करता है तो चालान की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें: घर में अकेली थी लड़की, मौका देखकर डिलीवरी बॉय ने की रेप की कोशिश

इसी प्रकार गाजियाबाद पुलिस ने आंबेडकर रोड, जीटी रोड समेत कई अन्य स्थानों को नो पार्किंग-नो स्टॉपिंग जोन बनाया है. पुलिस ने यहां भी साफ तौर पर कहा है कि त्यौहार के तीनों दिन इन सड़कों पर क्रेन घूमती रहेगी. जहां कहीं भी नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी पाई जाएंगी, उन्हें उठा लिया जाएगा. वहीं यदि कोई भीड़ वाले स्थानों पर गाड़ी रोकता है तो गाड़ी का चालान किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button