उत्तर प्रदेशभारत

दुकान की शटर काटी, सिर पर डाला दुपट्टा… लाखों की चोरी को दिया अंजाम | UP Etawah thieves cut shutter mobile shop theft smartphone machine stwn

दुकान की शटर काटी, सिर पर डाला दुपट्टा... लाखों की चोरी को दिया अंजाम

मोबाइल शॉप में चोरी

उत्तर प्रदेश के इटावा में बसरेहर थाने से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में सेंधमारी की. सिर पल्लू डालकर आए चोरों ने मोबाइल की दुकान की शटर तोड़कर नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमेर में कैद हो गई. इटावा के बरेली मार्ग पर मौजूद दुकान में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि एक के बाद एक कई घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. व्यापारी लगातार हो रही चोरी घटनाओं से काफी नाराज हैं.

रविवार की रात इटावा बरेली हाइवे मार्ग पर स्तिथ मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में दो चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल फोन और ग्राहकों के रिपेयर होने आए फोन समेत नकदी उड़ा दी. इतना ही नहीं चोर मोबाइल रिपेयर करने की मशीनें भी अपने साथ ले गए. दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसमें यह पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है. दुकान के मालिक महेंद्र सिंह शाक्य ने बताया कि चोर दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए का सामान चोरी करके ले गए.

महेंद्र ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके अपने घर लौटे थे. जब वह घर पर सो रहे थे कि सुहब-सुबह उनके पास कुछ जान-पहचान वालों का फोन आया. उन्होंने बताया कि दुकान की शटर आधी खुली हुई है. इस पर महेंद्र भागकर दुकान पहुंचे, उन्होंने जाकर चेक किया तो चोर काफी सारा कीमती सामन दुकान से ले जा चुके थे. महेंद्र ने बसरेहर थाने में पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसके बाद पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की है.

लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

व्यापारियों का कहना है कि पिछले एक महीने में कस्बे के अंदर चार चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है. इससे चोरों को हौसले बढ़ गए हैं. इस बात से व्यापारियों ने अब विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. व्यापारियों ने कहा है कि आठ दिन के अंदर कस्बे में हुई चोरियों का अगर बसरेहर थाना पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो व्यापारी जिला मुख्यालय पर बैठकर धरना देंगे.

रिपोर्ट- उवैस चौधरी / इटावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button