उत्तर प्रदेशभारत

देवरिया में जमीनी विवाद पर फिर आमने सामने आए दो गुट, जमकर बरसाईं लाठियां | Deoria lathi charge two groups again came face to face over land dispute-stwma

देवरिया में जमीनी विवाद पर फिर आमने-सामने आए दो गुट, जमकर बरसाईं लाठियां

देवरिया में जमीनी विवाद पर फिर से संघर्ष हो गया

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में होने वाली हिंसाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक बार फिर से जिले में जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले हैं. मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

मारपीट का वायरल वीडियो देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव का है. यहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हुई. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे निकल आए. वह लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े. मारपीट की इस घटना में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.

जिले में नहीं रुक रहे जमीनी विवाद के मामले

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कुछ ही दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर छः हत्याएं हुई थी. इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया था. इस वीभत्स घटना को लेकर देवरिया काफी सुर्खियों में रहा था. घटना में पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की गई थी. बाबजूद इसके जिले में जमीनी विवाद रुकने का नाम नही ले रहे हैं. मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर खुखुंदू थाने की पुलिस तत्काल सुकरौली गांव में पहुंच गई. पुलिस ने मारपीट की घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों पक्षों से पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर

फिलहाल इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है. घटना को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा आपस मे मारपीट की गई है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.जिसमें दोनों पक्षों के कई लोगो को चोटे आई हैं. इस संबध में पांच लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं.

यह भी पढ़े: हलाल सार्टिफिकेट देश में नया जिहाद, बैन हो सारे प्रोडक्ट-हिंदू महासभा की मांग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button