उत्तर प्रदेशभारत

देश में शिक्षकों के 8 लाख से अधिक पद खाली, जानें यूपी बिहार सहित किस राज्य में कितने | Sarkari Naukri 2023 govt teacher jobs 2023 More than 8 lakh posts of teachers are vacant in country know how many in which state

देश में शिक्षकों के 8 लाख से अधिक पद खाली, जानें यूपी-बिहार सहित किस राज्य में कितने

यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में शिक्षकों के पद खाली हैं. Image Credit source: freepik

देश में शिक्षकों के 8 लाख से अधिक पद खाली हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विभिन्न राज्यों के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को 8.4 लाख से अधिक पद खाली हैं. ये खाली पद प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तरों पर हैं. ज्यादा पद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली हैं. आइए जानते हैं कि यूपी, बिहार समेत किन राज्यों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों के कितने पद खाली हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के 7.2 लाख पद और माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के 1.2 लाख पद खाली हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तरों शिक्षकों के आधे से अधिक पद खाली हैं.

ये भी पढ़ें – 7वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई

इन राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों के अधिक पद हैं खाली

  • बिहार- 1,92,097
  • उत्तर प्रदेश – 1,43,564
  • झारखंड- 75,726
  • पश्चिम बंगाल 53,137
  • मध्य प्रदेश – 52,394

इन राज्यों में माध्यमिक शिक्षकों के पद हैं खाली

  • बिहार- 32,929
  • झारखंड- 21,717
  • मध्य प्रदेश – 15,145
  • उत्तर प्रदेश – 7,492
  • पश्चिम बंगाल 7,378

बता दें कि मौजूदा समय में बिहार में बड़े पैमाने पर शिभक भर्ती प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में 1 लाख 70 हजार के अधिक पदों पर भर्तियां हुई थी.वहीं दूसरे चरण में बिहार में 1 लाख 22 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए 7 दिसंबर से परीक्षा होगी और 15 दिसंबर को खत्म होगी. संसदीय स्थायी समिति की ओर मार्च में जारी रिपोर्ट के अनुसार में विभिन्न राज्यों में शिक्षकों के कुल 9.8 लाख खाली खाली थे.

रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्राथमिक स्तर पर शून्य शिक्षक रिक्तियों की सूचना दी. वहीं गोवा, केरल, नागालैंड, मेघालय और सिक्किम सहित अन्य राज्यों ने भी प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्तरों पर शून्य रिक्तियों की सूचना दी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button