उत्तर प्रदेशभारत

दो बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का खुमार, पति को छोड़ थामा देवर का हाथ | Bareilly Police Mother of two children Love affair case with brother-in-law

दो बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का खुमार, पति को छोड़ थामा देवर का हाथ

नवाबगंज कोतवाली, बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो बच्चों की मां को अपने ही देवर से प्यार हो गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को छोड़ कर देवर का हाथ थाम लिया है. उसके पति ने पहले तो खूब समझाया, लेकिन महिला नहीं मानी तो मामला थाने पहुंचा. थाने में भी महिला को समझाने की खूब कोशिश हुई, लेकिन सारे प्रयास निष्फल हो गए. आखिर में पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ और महिला अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर देवर के घर चली गई है. मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक कस्बे में रहने वाली महिला की शादी कुछ वर्ष पहले नगर के ही एक मोहल्ला में रहने वाले युवक से हुई थी. इस शादी के बाद महिला के दो बच्चे भी हुए, लेकिन अक्सर पति काम काज के लिए बाहर रहने लगे. ऐसे में महिला का अपने ही देवर से प्रेम संबंध हो गए. इसकी जानकारी जब महिला के पति को मिली तो उसने पहले तो खूब समझाया, लोकलाज का डर दिखाया, लेकिन महिला के ऊपर तो प्यार का भूत सवार था.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईवे पर भीषण एक्सिडेंट, मौके पर 8 की मौत

उसने साफ कह दिया कि अब तो जीएगी तो भी देवर के साथ रहेगी और मरेगी भी तो उसके ही साथ. इस बात को लेकर दोनों में खूब झगड़े हुए. इस झगड़े में पहले पास पड़ोस के लोगों ने समझौता कराने की कोशिश की. बात नहीं बनी तो पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर महिला और उसके देवर को समझाया. बात फिर भी नहीं बनी तो सभी पक्षों को थाने में बुलाया गया. आखिर में महिला के अड़ियल रूख को देखते हुए पुलिस ने महिला को उसके देवर के साथ जाने दिया है.

ये भी पढ़ें: दरोगा ने किसान से मांगी रिश्वत, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड

पुलिस के मुताबिक महिला बालिग है और अपना हित बेहतर समझ सकती है. इसलिए उसके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जा सकता. नवाबगंज के थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में समझौता हो गया है. चूंकि महिला अपने देवर के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी. इसलिए उसे जाने दिया गया है. वहीं इस मामले में उसके पति की शिकायत को ध्यान में रखते हुए उसके दोनों बच्चों को भी अपने साथ ले जाने को कहा गया है. फिलहाल महिला अपने बच्चों को लेकर देवर के घर में रह रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button