नए साल से पहले काशी में भक्तों की भीड़, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन; मंदिर प्रशासन ने की खास अपील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल से पहले भारी संख्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. रात नौ बजे तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा विश्ननाथ के दर्शन किए हैं. हालांकि बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन लगातार जारी है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर भक्तों की भारी उमड़ी है.
नए साल के मौके पर मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने और नए साल में तरक्की और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. रात नौ बजे तक पांच लाख से ज़्यादा (507321) श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. ये संख्या सुबह छह बजे से रात के नौ बजे के बीच की है. इस वक्त गोदौलिया से लेकर मैदागिन तक श्रद्धालुओं और भक्तों का भारी भीड़ देखी जा रही है.
बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
इस समय बाबा विश्वनाथ का सिर्फ झांकी दर्शन ही हो रहा है. अन्य सभी तरह के दर्शन पर रोक है. विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया है. कल दिनभर बाबा विश्ननाथ के दर्शन श्रद्धालुओं को होते रहेंगे. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि कल देर रात तक श्रद्धालुओं की संख्या आठ से दस लाख के बीच हो सकती है.
6 लाख लोग कर चुके दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पिछले तीन साल के आंकड़े जारी किए हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने 2022 में दर्शन किए. वहीं 2023 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 2024 में बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है. साल 2022 में सात लाख से अधिका श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे. वहीं 2023 में करीब 6 लाख और 2024 में अब तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.