उत्तर प्रदेशभारत

नमाज से लौट रहा था…तलवार लेकर दौड़ाया, पकड़कर बेरहमी से पीटा | Bareilly assault on Namaji attack while returning after offering Namaz

नमाज से लौट रहा था...तलवार लेकर दौड़ाया, पकड़कर बेरहमी से पीटा

अस्पताल में भर्ती नमाजी याकूब

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां नमाज पढ़ कर आ रहे एक युवक पर उसके ही समाज के कुछ लोगों ने जलती लकड़ी से हमला किया. बीच बचाव करने उसका भाई आया तो आरोपियों ने तलवार लेकर उसे भी दौड़ा लिया. इस वारदात में दोनों भाई जख्मी हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छीनबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अब पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. मामला बरेली के थाना प्रेमनगर के कोहाड़ापीर का है. यहां भूड़ कब्रिस्तान के पास रहने वाले याकूब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि रविवार को वह नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रहा था. जैसे ही वह कब्रिस्तान के गेट पर पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों शकील नेता, तसलीम, तनजीम, यासीन और काशिफ ने उसे घेर लिया.

ये भी पढ़ें: 190 दिन में 9 मर्डर, एक ही पैटर्न से हत्या की घटनाओं से दहशत

अभी वह कुछ समझ पाता कि आरोपियों ने जलती लकड़ी से उसके ऊपर हमला किया. चींख पुकार सुनकर उनका भाई युनूस व भांजा शारिक बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी तलवार से हमला किया. पीड़ित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. ऐसे में उसे अब जान जाने का डर सता रहा है. उधर, प्रेम नगर के थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button