उत्तर प्रदेशभारत

नशेड़ियों की शर्मनाक हरकत! छोटे से पप्पी को पिलाई शराब… अब हुई शिकायत | Bareilly Amla Shameful actions addicts Gave alcohol small puppy complaint lodged-stwma

नशेड़ियों की शर्मनाक हरकत! छोटे से पप्पी को पिलाई शराब... अब हुई शिकायत

पप्पी को शराब पिलाते आरोपी

उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के आंवला में 4 आरोपी युवकों ने मिलकर पप्पी को शराब पिलाकर टल्ली कर दिया. पप्पी को शराब पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत हिन्दू संगठन से जुड़े एक पदाधिकारी ने ‘X’ पर की है. पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है.

बरेली के हिन्दू संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने ‘X’ पर शिकायत कर लिखा है कि हैरान कर देने वाली घटना बरेली के थाना आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक से सामने आई है. यहां के रहने वाले बादशाह, डेला, शान और चंद्रपाल ने नवजात पिल्लो को प्रताड़ित कर उन्हें शराब पिलाई है. 2 वीडियो में साफ देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने बरेली पुलिस और आईजी को टैग भी किया है. हिमांशु ने इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है. मामले को संज्ञान में लेकर अफसरों ने डायल 112 मौके पर भेजी. पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

‘X’ पर किए गए 2 वीडियो साझा

शिकायतकर्ता हिमांशु पटेल ने एक्स पर 10-10 सेकेंड के दो वीडियो भी साझा किए हैं. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 1 व्यक्ति पिल्ले का मुंह पकड़े हुए है और दूसरा शराब पिला रहा है.इस दौरान पिल्ला चिल्ला रहा है और उसकी चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग शराब पी रहे हैं. यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पहले भी हुआ तो वीडियो वायरल, शराबियों ने पिल्लो को बनाया था चकना

कुछ समय पहले भी बरेली के फरीदपुर कस्बा से 1 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ शराबियों ने पिल्लो को चकना बनाकर खा लिया था. इस वीडियो से हड़कंप मच गया था.इस तरह के शराबियों के वीडियो आए दिन बरेली से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई भी शिकंजा नहीं कसती है.

यह भी देखें: धर्मांतरण और रेप… गंभीर आरोपों में फरार थे यूनिवर्सिटी के VC, अब हुई गिरफ्तारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button