निडर है ‘मां दुर्गा’ की ये मुस्लिम भक्त, घर पर स्थापित की मूर्ति; कई बार फतवे और हमलों की मिली धमकी | aligarh muslim family home installs maa durga idol navratr-stwma


मां दुर्गा की पूजा करती मुस्लिम महिला
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अलीगढ़ के एक मुस्लिम परिवार ने अनूठी पहल की है. देश की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए मुस्लिम परिवार ने अपने घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है. यहीं नहीं मुस्लिम परिवार नवरात्र के व्रत भी रखकर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना भी कर रहा है. परिवार का कहना है कि हम हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों को मानते हैं. देश में अमन-चैन के लिए अल्लाह और भगवान से दुआ करते हैं.
अलीगढ़ के पुराने शहर की रहने वाली रूबी आसिफ खान पिछले कई वर्षों से अपने परिवार के साथ नवरात्र के अवसर पर घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करती हैं. इस दौरान घर के सदस्य व्रत रखते हैं और पूजा, आरती, भजन करते हैं. रविवार को नवरात्र के आगाज पर रूबी ने अपने घर में बड़ी धूमधाम के साथ मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया. इस दौरान देवी मां की आरती उतारी गई और धार्मिक क्रिया कलाप किए गए. उनके घर देवी मां के आगमन की चर्चा शहर के लोगों की जुबां पर है.
भाजपा से जुडी हैं रूबी आसिफ
नवरात्र पर घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना करने वाला मुस्लिम परिवार की रूबी आसिफ खान भाजपा की पदाधिकारी हैं. रूबी भारतीय जनता पार्टी से जयगंज महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष हैं. वह पार्टी में काफी सक्रिय रहती हैं. पिछले कई वर्षों से वह गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा और नवरात्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत रखती आ रही हैं.
रूबी पर जारी किए गए थे फतवे
रूबी आसिफ खान कट्टरपंथियों के निशाने पर भी रहती हैं. उन पर पूर्व में जानलेवा हमले हो चुके हैं. उन पर मौलानाओं द्वारा फतवे भी जारी किए गए हैं. हालांकि पूर्व में कई बार रूबी पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. रूबी का कहना है की मैं किसी भी मौलाना या मौलवी से नहीं डरती. मुझे हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म प्यारे हैं. मैं दोनों ही धर्म की पूजा अर्चना करती हूं. मेरा विश्वास दोनों धर्म में अटूट है. उनका कहना है कि वह समय-समय पर हिंदू और मुस्लिम के त्योहारों को अच्छी तरीके से अपने घर के सदस्यों के साथ मनाती चली आ रही हूं.
(इनपुट-मोहित गुप्ता)