नोएडा: 20 साल छोटे नाबालिग लड़के पर आया महिला का दिल, भगाकर ले गई सबसे दूर | Noida woman accused of abducting a minor boy 20 years younger than her unique love story stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
एज इज़ जस्ट ए नंबर… ये कहावत उत्तर प्रदेश के नोएडा में सच होती दिखाई दी. यहां एक महिला को अपने से 20 साल छोटे नाबालिग लड़के से इस कदर प्यार हुआ कि वो उसे भगा ले गई. अब लड़के की मां ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसका बेटा लौटा दिया जाए. मामला सेक्टर-20 थानाक्षेत्र का है. एक मां ने 37 साल की महिला पर आरोप लगाया कि वो उसके 17 साल के बेटे को बहला-फुसलाकर भगा ले गई है.
पीड़ित मां ने कहा कि वर्षा नाम की महिला ने बहला-फुसलाकर उसके बेटे को प्यार के झांसे में लिया. जैसे ही इस बात की भनक दोनों के परिवारों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. पीड़ित मां संतोष देवी ने पुलिस को बताया कि वर्षा उसके बेटे से 20 साल बड़ी है. न तो उन दोनों से बात हो पा रही है और न ही ये पता लग पा रहा है कि दोनों हैं कहां.
पुलिस से लगाई गुहार
ये भी पढ़ें
पुलिस ने संतोष देवी की तहरीर पर वर्षा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश की जा रही है. सेक्टर-20 थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि कोतवाली में संतोष देवी नामक एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 37 साल की महिला उसके 17 वर्षीय बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई है. महिला का नाम वर्षा है. महिला ने गुहार लगाई है कि उसका बेटा उसे लौटाने में पुलिस उसकी मदद करे.
पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की
डीपी शुक्ला ने बताया कि इस मामले में काफी गंभीरता के साथ जांच की गई. जांच में पता चला है कि महिला नाबालिग लड़के को प्यार करती है, इसलिए उसको भगाकर ले गई है. महिला और किशोर के परिजनों को दोनों के रिश्ते पर आपत्ति थी, इसी वजह से महिला अपने साथ किशोर को लेकर भाग गई है. पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है.