उत्तर प्रदेशभारत

नोएडा: DLF मॉल में बेचे जा रहे हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट! छापेमारी कर लिए गए सैंपल | Noida DLF Mall raid Halal certified products sold in samples

नोएडा: DLF मॉल में बेचे जा रहे हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट! छापेमारी कर लिए गए सैंपल

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 18 नवंबर को हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थों पर सख्त कार्रवाई की. सरकार ने हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थों के बेचने और भंडारण पर रोक लगा दी है. हलाल सर्टिफिकेट पर भी सरकार ने बैन लगाया हुआ है. इसके बाद से सरकार लगातार हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने नोएडा में कई जगहों पर छापेमारी की.

खाद्य विभाग द्वारा यह छापेमारी नोएडा के डीएलएफ मॉल में भी की गई. खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान डीएलएफ मॉल के अंदर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट से बनाए गए चिप्स, टॉफी और मैजिक स्टिक के सैंपल लिए और प्रोडक्ट की जांच की. खाद्य विभाग की टीम ने नोएडा के डीएलएफ मॉल समेत ग्रेटर नोएडा में 20 से ज्यादा जगहों पर यह छापेमारी कर सैंपल लिए हैं.

कई प्रकार की पाईं गईं अनियमितताएं

इस दौरान फूड के बिजनेस से जुड़े कारोबारी काफी परेशान दिखाई दिए. छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि खाद्य पदार्थों के बेचने में कई प्रकार कि अनियमितताएं बरती जा रही थीं. छापेमारी के दौरान पहुंची टीम ने सैंपल लेकर खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद कराई साथ ही उनके सैंपल लेकर जांच के लिए आगे भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: हलाल इंडिया से लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद हलाल ट्रस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिंदू सेना ने कहा- बांट रहे अवैध सर्टिफिकेट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button