उत्तर प्रदेशभारत

पत्नी का कराया बीमा, रकम हड़पने को लगा दिया सांप के जहर का इंजेक्शन! बहनोई समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज | moradabad Husband killed wife injecting snake venom grab insurance money Accusations against brother-in-law stwma

पत्नी का कराया बीमा, रकम हड़पने को लगा दिया सांप के जहर का इंजेक्शन! बहनोई समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक गांव में पत्नी के बीमा की रकम हड़पने के लिए अपनी पत्नी को सांप के जहर का इंजेक्शन लगवा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसके मायके वालों को सांप के काटने से मौत की सूचना दी. मृतका के भाई ने यह आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी बहनोई समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस मामल की जांच कर रही है. घटना जिले के ग्राम बढ़ियोवाला आमका की है. यहां के रहने वाले शुभम चौधरी की शादी 12 साल पहले मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम कुकरझुंडी निवासी सलोनी चौधरी से हुई थी. उसने शादी के बाद एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया. 10 दिन पहले सलोनी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसके पति शुभम ने इसकी जानकारी सलोनी के मायके में देते हुए बताया कि उसकी पत्नी को सोते समय सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मायके पक्ष के लोग वहां आए.

सलोनी के भाई अजीत सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बहन की हत्या की गई है. उसने आरोप लगाया कि उसके बहनोई ने बहन के बीमा कराए थे. उसकी रकम हड़पने के लिए बहन को सांप के जहर का इंजेक्शन दिया गया है. अजीत ने आरोप लगाया कि उसके बहनोई के किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंध हैं, उसकी जानकारी बहन को थी.

इस बात को लेकर दोनों में विवाद होता था. बहनोई उसकी बहन की पिटाई करता था और तलाक देने की धमकी देता था. इस बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. बहनोई ने उसकी बहन को जान से मारने की भी धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी पति शुभम, ससुर विजय और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button