उत्तर प्रदेशभारत

पत्नी से झगड़ा हुआ, ससुराल से मिला अपमान… जीजा ने बीच रास्ते की साले की पिटाई | Man beat brother in law on road after fight with wife Jalaun stwn

पत्नी से झगड़ा हुआ, ससुराल से मिला अपमान... जीजा ने बीच रास्ते की साले की पिटाई

शख्स ने बीच सड़क कर दी साले की पिटाई

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंच गया. जहां ससुराल वालों ने युवक की बेइज्जती करके भगा दिया. जिससे दुखी होकर युवक घर जाने लगा. तभी रास्ते में साला मिल गया. इसके बाद जीजा ने अपमान का सारा गुस्सा साले पर निकाल दिया. कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर ही जीजा-साले भिड़ गए. बीच सड़क पर जीजा ने अपने साले को लात-घूसों से बेरहमी से पीट दिया. इस मारपीट को देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिन्होंने पिट रहे युवक को बचाया. इस मारपीट की जानकारी जैसे ही कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों को हुई वह मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले शख्स को पकड़ लिया.

मारपीट का मामला कोंच कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थित तिराहे पर हुआ है. आराजी लाइन के रहने राजा शाह एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं. राजा का कुछ महीने पहले अपनी पत्नी महक बानो से विवाद हो गया था. जिस पर पत्नी ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. रविवार को सुरक्षा गार्ड राजा शाह कोंच के काशीराम कालोनी में अपनी ससुराल पहुंच गया. जहां राजा के ससुराल के लोगों ने उसे खरी-खोटी सुनाई और भगा दिया.

पुलिस को आरोपी राजा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और कह दिया कि कोर्ट में केस चल रहा है, वहीं पर आकर मिले. इस घटना की शिकायत लेकर राजा कोतवाली जा रहा था, तभी उसे रास्ते में मोटरसाइकिल से पत्नी महक बानो का भाई दिखाई दिया. बस फिर क्या था राजा ने उसे रोका और सड़क पर ही उसे पीटना शुरू कर दिया. जिसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने सुरक्षा गार्ड राजा को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आई.

वहीं अपने भाई से की गई मारपीट की जानकारी राजा की पत्नी महक व ससुराल के अन्य लोगों को हुई. वह भी कोंच कोतवाली पहुंचे, जहां महक और उसके भाई ने राजा के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट के मामले में राजा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इस मामले में कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ पत्नी व उसके साले की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button