पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती, पति ने ससुर से मांगे पैसे… नहीं दिए तो पीट पीट कर मार डाला | Moradabad Son-in-law murdered his father-in-law, Wife admitted to hospital, asked money


दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में दिनदहाड़े अस्पताल के गेट पर दामाद ने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके अलावा दामाद ने दो लोगों के साथ मिलकरससुराल पक्ष के लोगों से मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. दो दिन पहले हत्या आरोपी दामाद की बेटी हुई थी, जिसको लेकर दामाद ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों से नाराजगी जताई थी.
मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी कांठ ने जानकारी देते हुए बताया की हत्या का एक मामला सामने आया है जिसमें मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन लोगों का नाम दर्ज किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करते हुए वैधानिक कार्यवाही को अंजाम दिया है. मृतक के बेटे मुस्तकीम ने बताया की उसके पिता का नाम बदलू है. साल 2021 में बदलू ने अपनी बेटी की शादी की थी लेकिन लड़के वाले शादी के बाद से ही लगातार ना खुश थे.
पत्नी के इलाज के लिए मांगे थे पैसे
आए दिन दामाद और ससुराल के लोगों में विवाद होता रहता था. शादी के बाद मृतक की बेटी के दो बच्चे हो गए थे और अभी तीसरी लड़की दो दिन पहले हुई है, जिसकी वजह से बेटी अस्पताल में भर्ती थी. उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो गई थी, जिसके बाद मृतक बदलू बेटी को उसके ससुराल में छोड़ आए थे. अगले दिन मृतक की बेटी की तबियत खराब हो गई. बेटी को ब्लीडिंग होने लगी थी जिसकी वजह से पिता बदलू ने उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया था.
लाठी-डंडों से की पिटाई
बेटी कांठ के निजी अस्पताल में भर्ती थी, जहां पर अचानक बेटी की हालत ज्यादा बिगड़ गई. इसको लेकर पिता बदलू ने दामाद को फोन करके बेटी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी. इसके बाद दामाद ने अस्पताल में आकर कहा की उसे पत्नी के इलाज के लिए पैसे चाहिए थे. दामाद के साथ तीन लोग आए थे. जब ससुर ने पैसा देने से मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. दामाद और उसके साथियों ने मृतक बदलू के पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की. दामाद और उसके दोनों रिश्तेदारों ने दबंगई दिखाते हुए लाठी डंडों से बेरहमी से वार करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
बेटे ने कहा की इसके बाद वह वहां से अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन मृतक बदलू नहीं भाग पाए. दबंग दामाद ने अपने दोनों रिश्तेदारों के साथ मिलकर वहीं पीट- पीटकर ससुर की हत्या कर दी. घटना के बाद सुसर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मृतक बदलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी दामाद और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.