उत्तर प्रदेशभारत

पहाड़ों पर बारिश बर्फबारी…दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरा; जानें 10 राज्यों का मौसम | Weather Update Today 30 January 2024 Fog in Delhi NCR Cold in UP Bihar Haryana Punjab Snowfall in Himachal Pradesh and Uttarakhand

पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी...दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरा; जानें 10 राज्यों का मौसम

दिल्ली की सड़कों पर छाया घना कोहरा

दिल्ली एनसीआर में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से मौसम का मिजाज खराब होने लगा है. मंगलवार को एक तरफ जहां पूरा दिल्ली एनसीआर घने कोहरे के आगोश में रहा, वहीं न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज कोल्ड डे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मौसम और भी खराब हो सकता है. संभावना है कि शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 8 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकता है.

हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना भी जताई है. उम्मीद है कि बारिश के बाद मौसम साफ होगा. मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक आज लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के भी आसार बन रहे हैं. जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है.

यूपी बिहार से लेकर हरियाणा पंजाब तक कोहरा

Dence Fog

मौसम विभाग ने जारी किया कोहरा प्रभावित हिस्से की तस्वीर

इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रह सकता है. ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े हिस्से में आज कोल्ड डे हो सकता है. कई जगह स्थिति थोड़ी गंभीर भी हो सकती है. इस वेबसाइट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बन रहा है. जबकि एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पंजाब और हरियाणा के ऊपर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें

8 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा तापमान

संभावना है कि 3 फरवरी तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के पास पहुंचेगा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह छह बजे दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 11 और 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी तापमान का यही स्तर कायम रहने की संभावना जताई गई है. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिर कर 9 डिग्री और शुक्रवार को फिर एक डिग्री गिर कर 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन चारों दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और और थोड़ी बहुत देर के लिए हल्की धूप भी हो सकती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button