उत्तर प्रदेशभारत

पांच दिन से क्या बाल काट रहे थे… DM ने लगाई कोतवाल को फटकार, आदेश के बाद भी नहीं दर्ज की थी FIR

पांच दिन से क्या बाल काट रहे थे... DM ने लगाई कोतवाल को फटकार, आदेश के बाद भी नहीं दर्ज की थी FIR

कोतवाल को फटकार लगाते डीएम राजा गणपति आर.

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में डीएम ने लापरवाह कोतवाल को कड़ी फटकार लगाई. कोतवाल ने जिलाधिकारी के आदेश के पांच दिन बाद भी भूमाफियाओं पर एफआईआर दर्ज नहीं की, इसपर जिलाधिकारी को गुस्सा आ गया. आदेश न मानने पर डीएम ने कोतवाल की जमकर क्लास लगाई. यहां तक उन्होंने कोतवाल से लाइन चले जाने की सलाह दे दी. डीएम का कोतवाल को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. डीएम के आदेश की अवहेलना करने वाला कोतवाल लोटन थाने का इंचार्ज है.

सिद्धार्थनगर डीएम राजा गणपति आर शनिवार को जिले की कोतवाली लाटन में थाना दिवस में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे. इस बीच एक गांव के ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. यहीं शिकायतकर्ता पांच दिन पहले डीएम के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. उस दौरान डीएम राजा गणपति आर ने फरियादियों की समस्या सुनकर लोटन कोतवाल को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. पांच दिन बाद भी उनके आदेश पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई.

बंजर जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. लोटन थाना इलाके के खखरा बुजुर्ग गांव में बंजर जमीन है. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दबंग लोगों द्वारा गांव की बंजर जमीन पर झोपड़ी डालकर कब्जा किया जा रहा है. इसको लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने जिलाधिकरी राजा गणपति आर से शिकायत की थी. गांववालों की शिकायत पर डीएम ने लोटन कोतवाल से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए था. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद लोटन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

शनिवार को लोटन कोतवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों की समस्या सुनने के लिए जिलाधिकारी खुद आए हुए थे. तभी ग्रामीणों ने बंजर भूमि और कोतवाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की जानकारी डीएम को दी. आदेश के बाद भी कार्रवाई न होने से डीएम ने कोतवाल पर बरस पड़े. उन्होंने कोतवाल से कहा कि पांच दिन से क्या बाल काट रहे थे. अगर थाना नहीं चल रहा तो लाइन चले जाओ. उन्होंने एसडीएम ललित कुमार को मामला दर्ज कराकर अवगत कराने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर कोतवाल आनाकानी करते तो उनकी खैर नहीं. डीएम का फटकार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

(रिपोर्ट- संजय त्रिपाठी/सिद्धार्थनगर)



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button