‘पाकिस्तान किसी भी हद तक जा सकता है’, भारत ने सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक तो बलूचिस्तान के मंत्री ने दी धमकी

Pahalgam Terror Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सीसीएस की मीटिंग में आतंकी देश पाकिस्तान के साथ इंडस वाटर ट्रीटी पर रोक लगा दी. इस बात से पाकिस्तान बौखला गया है और धमकी दी है कि वो किसी भी हद तक जा सकता है.
बलूचिस्तान सरकार के सूचना मंत्री जान अचकजई ने X पर लिखा, “भारत ने दुश्मनी को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. इंडस वाटर ट्रीटी को प्रभावी रूप से रद्द करना पाकिस्तान की लाइफ लाइन पर हमला है. यह पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा की रेडलाइन है. इस्लामाबाद अपने पानी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है (मैं दोहराता हूं, किसी भी हद तक).”
कंपकपाने लगा पाकिस्तान, करने लगा एकजुटता की बात
इससे पहले इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या धमकी देता है तो पूरा देश एकजुट होगा. हुसैन ने एक्स पर एक पोस्ट में पहलगाम नरसंहार की कोई बात नहीं की लेकिन जरूर कहा, “पाकिस्तान राजनीतिक रूप से विभाजित है, लेकिन हम एक देश के रूप में एकजुट हैं. अगर भारत की ओर से हमला किया जाता है या धमकी दी जाती है तो सभी राजनीतिक दल – पीएमएल-एन, पीपीपी, पीटीआई, जेयूआई और अन्य अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए पाकिस्तानी झंडे के नीचे एक साथ रैली करेंगे.”
Effectively cancelling Indus WaterTreaty, #India has escalated hostilities disproportionately.
This is #Pakistan‘s blood line as such a national security redline is breached .
Islamabad will go to any length (I mean any length) to secure its waters.
— Jan Achakzai / جان اچکزئی (@Jan_Achakzai) April 23, 2025
मोदी सरकार से कर दी ये अपील
आतंकवादी हमले के बाद भारत में हो रहे घटनाक्रम पर पाकिस्तान लगातार नजर बनाए हुए है. हुसैन ने एक्स पर एक और पोस्ट शेयर करते हुए मोदी सरकार से संयम बरतने की अपेक्षा की. उन्होंने लिखा, “भारत के मंत्रिमंडल ने अपनी सुरक्षा बैठक समाप्त कर ली है – आशा है कि शांति बनी रहेगी और अधिकारी मीडिया के फैलाए गए युद्धोन्माद के आगे झुककर लाखों लोगों के जीवन को खतरे में नहीं डालेंगे.”
ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौता पर रोक, PAK हाई कमीशन बंद; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए 5 बड़े फैसले