उत्तर प्रदेशभारत

पिता बेंगलुरु में, मां भी अकेला छोड़कर चली गईं… तीन मासूम बहनों ने खाया जहर! | Gorakhpur Three sisters Die mysteriously in grandparents house, police investigation on

पिता बेंगलुरु में, मां भी अकेला छोड़कर चली गईं... तीन मासूम बहनों ने खाया जहर!

रात में सोईं लेकर सुबह नहीं उठीं दो बहनें

गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बहनों की एक साथ तबीयत बिगड़ गई जिसमें दो बहनों की मौत हो गई है और तीसरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दादा-दादी के साथ तीनों बहने घर पर थी. कुछ दिन पहले मां, तीनों बहनों के पिता के पास बेंगलुरु गई थीं. ऐसा माना जा रहा है की जहरीले पदार्थ के सेवन से दोनों बहनों की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

यह पूरा मामला गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के बेदौली बाबू का है. पुलिस ने जांच में मौके से बरामद एक लोटे में जहरीले पदार्थ की खाली डिब्बी जब्त की है जिसे फॉरेंसिक टीम सील कर के अपने साथ ले गई है. अब इस डिब्बी की जांच की जाएगी जिसके बाद इस बात का खुलासा होगा की आखिर तीनों बहनों की तबियत कैसे बिगड़ी. दरअसल, गोरखपुर के बांसगांव के बैदौली बाबू गांव में रोहित जायसवाल का घर है. वह बेंगलुरु में रहकर काम करते हैं.

सुबह नहीं उठी दोनों बहनें

कुछ दिन पहले उनकी पत्नी भी उनके पास बेंगलुरु गईं थीं. रोहित की तीन बच्चियां, 12 साल की पलक, 12 साल की रीति और 6 साल की अप्सर अपनी मौसी के यहां रहती थीं. दो दिन पहले तीनों बच्चियां अपने गांव आईं थीं और अपने बाबा-दादी के साथ रह रही थीं. बच्चियों के पिता ने अपने साथ बेंगलुरु ले जाने का कह कर उन्हें घर बुलाया था और एक दो दिन में पिता रोहित भी गांव आने वाले थे. गांव वालों का कहना हैं की तीनों बहनें रात में खाना खाने के बाद सोने चली गईं. सुबह में बड़ी बहन अपने बाबा दादी के पास पहुंची और बताया की उसकी दोनों बहने नहीं उठ रहीं हैं. जब बाबा और दादी उनके पास गए तो एक बच्ची रीति मार चुकी थी. तभी बड़ी लड़की की भी तबीयत खराब होने लगी, इसके बाद गांव वालों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया. जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घर में मचा कोहराम

जबकि तीसरी बच्ची को भी घर पर ही उल्टी शुरू हो गई. उसे भी बाद में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति में सुधार होने लगा है. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ एसपी साउथ मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों बहनों की पहले तबियत खराब होना और फिर दो की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है. इसके अलावा गांव में भी दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस दो बहनों की मौत और तीसरी की तबियत खराब होने की इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

(रिपोर्ट- प्रदीप कुमार तिवारी/गोरखपुर)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button