पूजा की इजाजत के बाद ज्ञानवापी की सुरक्षा बढ़ी, आधी रात को विश्वनाथ मंदिर पहुंचे डीएम कमिश्नर | gyanvapi court decision kashi vishwanath temple security increased police commissioner meeting

उत्तर प्रदेश के वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी को लेकर बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. इसमें कोर्ट ने व्यासजी तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया है. वहीं जिला जज की कोर्ट से फ़ैसला आने के बाद आधी रात को पुलिस कमिश्नर और डीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर के सभागार में बैठक हुई.
इस बैठक में पूजा के लिए मिली एक हफ्ते की मोहलत को लेकर व्यवस्था बनाने पर मंथन हुआ. फिलहाल मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्ववेश की कोर्ट ने व्यास जी के तहखाने में पूजा करने की इजाजत देने के फैसले के बाद प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है.
पूजा करने की व्यवस्था बनाने पर चर्चा
आधी रात को वाराणसी के कमिश्नर मुथा अशोक जैन और डीएम एस राजलिंगम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. यहां मंदिर के सभागार में सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. बैठक में पूजा करने की व्यवस्था बनाने के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें
सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ी
कोर्ट ने पूजा करने की स्थिति बनाने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद विश्वनाथ धाम सहित सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नई सड़क से मदनपुरा तक के इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है. ज्ञानवापी के चारों तरफ लगी लोहे की बाड़ में रास्ता बनाने को लेकर सुबह तक कोई निर्णय हो सकता है.
रिपोर्ट: अमित सिंह