उत्तर प्रदेशभारत

पेशी पर ले जाने के लिए थाने लाए, हवालात की खिड़की काटकर फरार हुए दो कैदी | Bareilly Prisoners escaped after breaking kotwali window 3 policemen suspended-stwma

पेशी पर ले जाने के लिए थाने लाए, हवालात की खिड़की काटकर फरार हुए दो कैदी

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस कस्टडी से दो हिस्ट्रीशीटर फरार हो गए. पुलिस उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लिया थी. दोनों मुलजिमों को कचहरी स्थित सदर हवालात में रखा गया था. वह हवालात की खिड़की की सरिया काटकर उसमे से निकल भगा गए. एसएसपी ने तीन लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव और सचिन सैनी पर गंभीर मामले दर्ज हैं. दोनों की कोर्ट में तारीख थी जिसकी पेशी के लिए उन्हें जेल से लाया गया था. इनके एक आरोपी अंकित यादव पर 47 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. उन्हें पकड़ने के लिए जिले की एसओजी टीम को भी लगाया गया है.

कैदी हुए फरार, 3 पुलिकर्मी सस्पेंड

बरेली कोर्ट परिसर में जेल से पेशी पर आए कैदी अंकित यादव और सचिन सैनी फरार हो गए. दोनों कैदियों ने हवालत में बनी खिड़की का सरिया काटा और फिर वहां से भाग गए. कैदियों की फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उनकी तलाश की जाने लगी. कैदियों के फरार होने की जानकरी एसएसपी को हुई. उन्होंने कैदियों की सुरक्षा में लगे लापरवाह 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. कैदियों की फरार होने के बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस की टीम बनाई गई है. उनकी तलाश में पड़ोसी जिलों में भी दबिश दी जा रही है. कैदियों की तलाश में शहर कोतवाली पुलिस सहित SOG टीम जुटी हुई है. फरार कैदी हिस्ट्रीशीटर अंकित पर 47 मुकदमे दर्ज है.

ये भी पढ़ें

पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर आए थे 55 बंदी

शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर ढाल के रहने वाला अंकित यादव और सीबीगंज थाना क्षेत्र के पस्तौर के रहने वाला सचिन सैनी सीजेएम और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत में पेशी के लिए तलब किए गए थे. दोनों के साथ पेश होने के लिए कुल 55 बंदी आए थे. सभी की पेशी के बाद वापस जेल में दाखिले के लिए शाम साढ़े पांच बजे गिनती शुरू हुई. सभी बंदी गाड़ी में बैठ गए लेकिन यह दोनों नहीं थे. इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों कैदी फरार हो गए हैं.

फरार कैदियों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे

बताते चले कि फरार दोनों कैदियों का आपराधिक इतिहास है. आरोपी अंकित यादव पर चोरी, लूट, अपहरण समेत गंभीर धाराओं में 47 मुकदमे दर्ज हैं. उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है. कोतवाली का वह हिस्ट्रीशीटर है. 28 दिसंबर को वह आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था. वहीं, सचिन सैनी को बारादरी पुलिस ने जेल भेजा था. बारादरी पुलिस ने ही उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की. बारादरी के मुकदमे में ही वह पेशी पर लाया गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button