लाइफस्टाइल

पैर के नाखूनों की तुलना में हाथ के नाखून क्यों तेजी से बढ़ते हैं? यह है असली लॉजिक


<p>साथ-सुथरे खूबसूरत नाखून किसे अच्छा नहीं लगता है. फैशन के इस दौर में नेल आर्ट का जमाना है लड़कियां नेल्स पर तरह-तरह डिजाइन बनवाती हैं. जिस नेल्स और नेल्स आर्ट को लेकर आप इतना क्रेजी रहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है आपके नाखून असल में किस चीज से बने हुए हैं? पैर के नाखूनों की तुलना में हाथ के नाखून तेजी से बढ़ते हैं आखिर क्यों? यह ऐसे सवाल है जिसपर ही शायद किसी का ध्यान गया होगा. आज हम इस आर्टिकल के जरिए नाखूनों से संबंधित इन्हीं कठिन सवालों का जवाब देंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>नाखून किस चीजे से बने होते हैं?</strong></p>
<p>इंसान हो या जानवर नाखून बड़े ही सख्त होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कैराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं. यह एक सेफ गार्ड की तरह काम करती है. हैदराबाद की केयर हॉस्पिटल्स हाई-टेक सिटी की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ स्वप्ना प्रिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि नाखून के जिस प्रोटीन से बना हुआ है वह डेड सेल्स से बने हुए होते हैं. जो एक साथ जमकर सख्त हो जाते हैं. नाखून हमारे पैर और हाथ की उंगलियों के ऊपरी हिस्सों पर होता है. जो चोट लगने या दूसरी तरह के इंफेक्शन से बचाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>क्या नाखून में कोई जान नहीं होता है?</strong></p>
<p>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाखून डेड सेल्स से बने होते हैं. इसलिए इसमें कोई जान नहीं होता है. नाखून के डेड सेल्स से बने होते हैं. जिसे &nbsp;मिट्रिक्स के रूप में जाना जाता है. मैट्रिक्स हमेशा नई सेल्स का बनाता है और पुराने सेल्स को बाहर निकाल देता है. जिसकी वजह से नाखून बढ़ते हैं. और जैसे यह सेल्स आगे बढ़ती है टिश्यूज सिकुड़ने लगते हैं. जिससे नेल प्लेट सख्त हो जाते हैं.&nbsp;</p>
<p>नाखून क्या काम करता है?</p>
<p>डॉ प्रिया ने नाखूनों के काम का जिक्र किया है.&nbsp;</p>
<p>1. नाखून उंगलियों को समर्थन और संरचना प्रदान करते हैं, जिससे हम वस्तुओं को अधिक प्रभावी ढंग से पकड़ और हेरफेर कर सकते हैं.</p>
<p>2. नाखून हमारी उंगलियों की संवेदनशीलता को बढ़ाकर हमारे स्पर्श की भावना को भी बढ़ाते हैं.</p>
<p>3. नाखून खुरचने, छोटी वस्तुओं को उठाने और नाजुक कार्यों को करने के लिए एक उपकरण के रूप में कार्य कर सकते हैं.</p>
<p>4. इसके अतिरिक्त नेल आर्ट और डेकोरेशन के जरिए नाखूनों का इस्तेमाल सेल्फ एक्सप्रेशन के लिए किया जा सकता है.</p>
<p><strong>पैर के नाखूनों की तुलना में नाखून तेजी से क्यों बढ़ते हैं?</strong></p>
<p>फोर्टिस अस्पताल की सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ और कॉस्मेटिक त्वचा विशेषज्ञ डॉ. स्मृति नस्वा सिंह मुलुंड ने कहा कि औसत नाखून वृद्धि दर उंगलियों के लिए प्रति माह 3 मिमी और पैर की उंगलियों के लिए 1.62 मिमी प्रति माह है. इसके संभावित कारणों के बारे में बताते हुए डॉ सिंह ने कहा कि आम तौर पर पैर के नाखूनों की तुलना में हाथ के नाखून को ज्यादा बढ़ते हैं.&nbsp;</p>
<p>पैरे से ज्यादा हम हाथ के नाखूनों का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इसका ग्रोथ ज्यादा होता है. नाखूनों की देखभाल करना इसलिए है जरूरी. सही देखभाल से नाखून नहीं टूटते हैं. इसलिए समय-समय पर नाखूनों को साफ करना चाहिए. ताकि इसमें गंदगी और बैक्टीरिया आकर बैठ न सके. और हर तरह के इंफेक्शन से इसे बचाया जा सके.</p>
<p>हाथ और पैरों के नाखूनों (Nails) को पूरी तरह से बढ़ने (नए नाखून) में कम से कम 6 महीने का वक्त लगता है.</p>
<p>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाथ और पैरों के नाखूनों को पूरी तरह से बढ़ने में लगभग 6 महीने का वक्त लगता है. अंगूठे का नाखून बाकी उंगलियों के मुकाबले धीरे बड़ता है.&nbsp;</p>
<p>फिंगर्नेल में कैरेटिन होता है जो इंसान के शरीर को सबसे ज्यादा मजबूत बनाता है.&nbsp;</p>
<p>शरीर में आयरन की कमी के कारण एक जैसे नेल नहीं होते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="वजन कम करना है तो दूध वाली चाय पीना छोड़ दें! जिम ट्रेनर की इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं?" href="https://www.toplivenews.in/lifestyle/health/for-those-trying-to-lose-weight-chai-may-not-be-the-ideal-beverage-2425508" target="_self">वजन कम करना है तो दूध वाली चाय पीना छोड़ दें! जिम ट्रेनर की इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं?</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button