पैसे का लालच, रेप के बाद प्रेग्नेंट, ब्लैकमेलिंग… 14 साल की लड़की सहती रही जुल्मों सितम, दिल दहला देगी दरिंदगी की कहानी | Minor boy raped 14 year old girl became pregnant kanpur police arrest accused stwma


कोतवाली नरवल.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के ने पैसों का लालच देकर 14 साल की लड़की से रेप कर डाला. दो महीने बाद नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो घर में हंगामा मच गया. पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजन शिकायत करने आरोपी के घर गए. वहां उनके साथ गाली-गलौच और गड़ासे से काट देने की धमकी दी गई.
पीड़ित परिजन वापस घर लौट आए. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रेप के नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर कारागार भेजा गया है. पीड़ित नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसे ब्लैकमेल कर आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया.
पीड़िता की मां ने पुलिस से की शिकायत
पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह नरवल इलाके में रहती है. उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को गांव का ही रहने वाले किशोर ने बहला-फुसलाकर और रुपयों का लालच देकर उसके साथ रेप किया है. घटना के दो महीने बाद परिवार वालों को इस बात की जानकरी तब हुई जब जांच करने पर पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी गर्भवती है.
मिली जान से मारने की धमकी
पीड़िता की मां ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद वह लोग आरोपी किशोर के घर शिकायत करने गए. आरोपी के पिता राजकुमार उर्फ केलई और दो भाइयों ने उसके साथ गाली-गलौज की और लाठी-कट्टा लेकर मारपीट कर दी. साथ ही उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उनका आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें पुलिस से शिकायत करने पर गड़ासे से काट डालने की धमकी दी है. घटना को दबाने के लिए आरोपी का परिवार लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. इस प्रकरण में नरवल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो के साथ उसके पिता राजकुमार उर्फ केलई और दो भाइयों पर गालीगलौज, मारपीट करने और धमकाने की नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नाबालिग होने के कारण उसे किशोर कारागार भेजा रहा है.