उत्तर प्रदेशभारत

प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के भतीजे ने मुंबई में की आत्महत्या, छठी मंजिल से कूदा

प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के भतीजे ने मुंबई में की आत्महत्या, छठी मंजिल से कूदा

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से पूर्व बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के भतीजे ने मुंबई में आत्महत्या कर ली. अंधेरी में इमारत की छठी मंजिल से कूदकर की अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की वजह की जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सागर राम कुमार गुप्ता था. सागर राम कुमार गुप्ता की उम्र करीब 21 साल थी और वह यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पूर्व सांसद बीजेपी संगम लाल गुप्ता का भतीजा था. संगम लाल गुप्ता का मुंबई में व्यापार है. उनका परिवार भी वहीं पर रहता है. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे संगम लाल गुप्ता के भतीजे सागर राम कुमार गुप्ता ने अंधेरी स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोसाइटी के कैंपस में कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोग बाहर आए. लोगों ने देखा तो सागर राम कुमार गुप्ता खून से लथपथ पड़ा हुआ था. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फ्लैट के अंदर भी जांच की, लेकिन किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

2019 में संगम लाल गुप्ता बीजेपी से बने थे सांसद

बता दें कि संगम लाल गुप्ता 2017 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. प्रतापगढ़ जिले की सदर विधानसभा सीट से वह अपना दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के दामन थाम लिया और उन्हें प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से टिकट भी मिल गया. मोदी लहर में वह आसानी से सीट निकालने में कामयाब रहे. अपने पांच साल के कार्यकाल में वह विवादों में भी रहे.

एक बार लालगंज अझारा तहसील क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों से उनकी झड़प भी हो गई थी. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर संगम लाल गुप्ता पर भरोसा जताया, लेकिन इस बार वह चुनाव हार गए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button