प्रयागराज: गवर्नर के मेहमान होंगे झुग्गी झोपड़ी के बच्चे, राजभवन में करेंगे लंच | Prayagraj Slum children will be the guests of the Governor Anandiben Patel take lunch at Raj Bhavan


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (फाइल)Image Credit source: PTI
प्रयागराज के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 209 परिवारों के बच्चे और उनके माता-पिता समेत 900 लोग कल यानी 4 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के मेहमान होंगे. ये लोग उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल के साथ लंच करने के साथ ही उनका आर्शीवाद लेंगे कल ये सभी लोग लखनऊ पहुंच जाएंगे. झुग्गी झोपड़ियों के बच्चे लखनऊ के मुंशी पुलिया स्थित मॉल में दीपावली की खरीददारी करेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी प्रत्येक वर्ष अनोखे अंदाज में अपने विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मॉल में शॉपिंग करा कर दीपावली मनाते हैं. लेकिन इस वर्ष बस्ती में रहने वाले बच्चों की दीपावली खास नहीं, बल्कि बहुत खास होगी. क्योंकि इस बार प्रयागराज के 51 दलित एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले 209 परिवारों के 410 बच्चे अपने माता-पिता के साथ लखनऊ के मॉल में न सिर्फ दिपावली की शॉपिंग करेंगे, बल्कि लखनऊ के एक रिजॉर्ट में रात बिताने के साथ ही राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल से मुलाकात करने के साथ ही उनके साथ दोपहर का भोजन करेंगे.
यह भी पढ़ें- गड्ढों को दुरुस्त करने में जुटी BJP, यूपी के नेताओं के साथ शाह-नड्डा
आनंदीबेन पटेल के साथ मनाएंगे दिवाली
बच्चों और उनके माता पिता के साथ ही करीब 900 लोग राज्यपाल का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. राजभवन का भ्रमण करने के बाद वापस प्रयागराज लौट जाएंगे. बच्चों और उनके परिवार वालों को लखनऊ में ही होटल में ठहराया जाएगा. वहां के बड़े शॉपिंग मॉल में उन्हें खरीददारी का मौका दिया जाएगा. इसके बाद बच्चे राजभवन पहुंचकर वहां गवर्नर आनंदीबेन पटेल के साथ खास अंदाज में दीपावली मनाएंगे.
राज्यपाल बच्चों को देंगी उपहार
प्रयागराज से बच्चों और उनके परिवार वालों को बसों के जरिए लखनऊ ले जाएंगे. मुंशी पुलिया स्थित शॉपिंग मॉल में मंत्री नन्दी की तरफ से इन बच्चों को खरीददारी कराई जाएगी. इसके बाद बच्चों को अगले दिन राजभवन ले जाया जाएगा. राजभवन में गवर्नर आनंदीबेन पटेल इन बच्चों को उपहार देंगी और इनके साथ दीपावली मनाएंगी. गरीब बच्चे राजभवन में ही दोपहर का भोजन करेंगे.