प्लॉट पर कब्जे के लिए JCB लेकर पहुंचे दबंग, हवाई फायर किए, पुलिस की मिलीभगत आई सामने… इंस्पेक्टर समेत 6 नपे | UP Bareilly Police involve with land mafia Including Inspector 6 suspended stwn


6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के बरेली के पीलीभीत बाईपास पर प्लॉट पर जेसीबी लेकर कब्जा करने और फायरिंग के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की जांच में पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत सामने आई है. एसएसपी ने इंस्पेक्टर इज्जतनगर जय शंकर सिंह, हल्का इंचार्ज दरोगा राजीव प्रकाश, सिपाही सनी कुमार, विनोद, राजकुमार और अजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है. सभी पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये गए हैं. एसएसपी ने गोलीकांड के आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई के भी आदेश दिये हैं.
बरेली उस वक्त दलह गया सब प्लॉट पर कब्जा करने गए दबंगों ने थाना इज्जत नगर क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास पर जमकर फायरिंग की. आधे घंटे का कई राउंड गोलियां चलाई गईं. राहगीर और आसपास के लोग इस घटना से दहशत में आ गए. रोड जाम लग गया. इस पूरे मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान की जांच में पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत सामने आई है. उसके बाद एसएसपी ने सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है.
सस्पेंशन के अलावा संलिप्त पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं. वहीं आरोपी दबंगों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. फरार आरोपियों को गिफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही हैं.
क्या था पूरा मामला
बरेली के थाना बिथरी क्षेत्र के गांव लालपुर के रहने वाले आदित्य उपाध्याय की पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास शंकरा महादेवा मार्बल्स के नाम से मार्बल्स की दुकान है. आज सुबह 6.30 बजे दूसरे पक्ष के बिल्डर राजीव राणा, बेटा और केपी यादव 50 से ज्यादा अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान वह जेसीबी भी लेकर पहुंचे थे. इन लोगों पर बुलडोजर से दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप है.
सूचना पर आदित्य उपाध्याय पक्ष के लोग पहुंचे. देखते ही देखते यहां बवाल हो गया था. दोनों पक्षों की ओर से लगभग 30 मिनट तक जमकर फायरिंग हुई कई राउंड गोलियां चलाई गईं. गोलियों की आवाज सुनकर राहगीर डर गए और आसपास के लोग भी अपने घरों में कैद हो गए. दोनों तरफ से फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इतना ही नहीं जेसीबी से लोगों को कुचलने की कोशिश भी की गई है.