उत्तर प्रदेशभारत

फर्जी वर्दी… फर्जी पुलिस, इंस्पेक्टर बन करते थे ठगी, चार शातिर गिरफ्तार

फर्जी वर्दी... फर्जी पुलिस, इंस्पेक्टर बन करते थे ठगी, चार शातिर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी के नंदग्राम थाना पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शोरूम मालिकों से पुलिस इंस्पेक्टर बनकर एलसीडी और एसी लेकर ठगी का शिकार बनाते थे. पुलिस को इसकी शिकायत एक व्यापारी ने की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक कार, 4 एलसीडी और 4 एसी बरामद किए हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने जिन चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है वो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करते थे. गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक से दो एसी अपने आवास पर मंगवाए थे. एसी को ऑटो में रखकर सोसाइटी गेट तक लाए और ऑटो चालक से कहा कि तुम यहीं रुको, फ्लैट से पैसे लेकर आता हूं. वहीं कुछ देर बाद सोसाइटी के गेट पर रखे एसी गायब करवा दिए और ऑटो चालक को पैसे भी नहीं दिए. वहीं जब शोरूम मालिकों पैसे नहीं मिले तो उसने पुलिस में शिकायत की.

फर्जी इंस्पेक्टर बन करते थे ठगी

जानकारी के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से एलसीडी और एसी के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि ये लोग पुलिस की वर्दी पहने कर लोगों से ठगी करते थे. इन पर अन्य थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसीपी पूनम मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि ये चारों आरोपी बहुत ज्यादा शातिर हैं. जिन्होंने शोरूम मालिक को कैश ऑन डिलीवरी की बात कह कर दो एसी लेकर चले गए थे. सोसाइटी के गेट पर एसी उतरवाने के बाद फ्लैट से पैसे लेकर वापस आने की बात कहकर चले गए और फिर एसी और खुद भी गायब हो गए. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि यह बैक गेट से गाड़ी में माल रखकर कहीं चले गए हैं. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो हापुड़ के रहने वाले हैं, जो इनसे ठगे हुआ माल की खरीद करते थे. वहीं दो दिल्ली के रहने वाले हैं जो लोगों को ठगी का शिकार बनाया करते थे.

शोरूम मालिक ने की थी शिकायत

शोरूम मालिक को विश्वास में लेने के लिए यह अपने आप को पुलिस इंस्पेक्टर बताया करते थे जिससे लोगों को इन पर विश्वास हो जाता था. ठगी करने वाले पकड़े गए आरोपियों के नाम मनीष और जसवीर हैं, जो दिल्ली के रहने वाले हैं. इसके अलावा दो आरोपी जिनके नाम तमीम और इरशाद है वो धौलाना और हापुड़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से चार एलईडी टीवी और चार एसी बरामद किए हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button