फिरोजाबाद बस हादसा: छत्तीसगढ़ CM ने घायलों की देखभाल के लिए भेजी विधायकों की टीम | Chhattisgarh CM Vishnudev Sai sent a team to Firozabad to ensure better treatment for injured


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुए हादसे में घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के लिए एक टीम रवाना किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गई श्रद्धालुओं से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह पलट गई थी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत समेत 40 लोग घायल हो गए थे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली से ही घायलों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करने और उत्तरप्रदेश सरकार से समन्वय के लिए विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लखनऊ भेजा है. टीम में अन्य विधायकों सहित आवासीय आयुक्त श्रुति सिंह शामिल हैं.
फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
मुख्यमंत्री ने बताया हादसे में घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.