उत्तर प्रदेशभारत

फिर उठा सोनेलाल पटेल की मौत का मुद्दा, बेटी पल्लवी पटेल ने की CBI जांच की मांग | Pallavi Patel Apna Dal camera wadi father Sone lal Patel death demand CBI inquiry

फिर उठा सोनेलाल पटेल की मौत का मुद्दा, बेटी पल्लवी पटेल ने की CBI जांच की मांग

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने पिता सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है

उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने एक बार फिर अपने पिता की मौत की सीबीआई जांच का मुद्दा उठा दिया है. पल्लवी पटेल ने अपने पिता सोने लाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की हैं. इसे लेकर उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ एक मार्च भी निकाला. अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की मौत साल 2009 में हुई थी. सोनेलाल पटेल की मौत के बाद अपना दल दो हिस्सों में बट गई है.

एक धड़ा अनुप्रिया पटेल का है तो दूसरा धड़ा पल्लवी पटेल का है. अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की मुखिया हैं तो दूसरी ओर उनकी बहन पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी की नेता हैं. अनुप्रिया पटेल एनडीए का हिस्सा हैं और केंद्र सरकार में मंत्री हैं जबकि पल्लवी पटेल यूपी के कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

चुनाव के बाद कुर्मी पटेल वोटों को लेकर मारामारी

पल्लवी पटेल की ओर से यह मांग ऐसे समय में उठी है जब लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी में कुर्मी पटेल वोटों को लेकर मारामारी मची है. माना जाता है कि इस बार कुर्मी वोटरों के एक बड़े हिस्से ने बीजेपी का साथ छोड़ कर समाजवादी पार्टी में चले गए. अखिलेश यादव के छह कुर्मी सांसद चुने गए.

यहां तक कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल भी एक सीट हार गई. अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार पर सरकारी नौकरी में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगा चुकी हैं. अब बहन पल्लवी पटेल ने पिता की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर नया मोर्चा खोल दिया है.

पहले भी कर चुकी हैं सीबीआई जांच की मांग

ऐसा पहली बार नहीं है जब पल्लवी पटेल ने पिता सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच की मांग की हैं. इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. पिछले साल अक्टूबर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल ने अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था. उस समय कृष्णा पटेल ने सोने लाल की मौत पर सवाल उठाते हुए साजिश का आरोप लगाया था.

सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने कहा था कि कुछ लोग उनके पिता सोनेलाल के नाम पर खुद को उत्तराधिकारी बताकर सत्ता की मलाई काट रहे हैं, लेकिन सीबीआई की जांच के लिए केंद्र सरकार को एक बार चिट्ठी भी नहीं लिखा है. माना गया कि पल्लवी पटेल का यह इशारा बहन अनुप्रिया पटेल की तरफ था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button