उत्तर प्रदेशभारत

‘बंदूकें भिजवा दी हैं, ब्रेक फेल नहीं हो पाया…’, खच्चर वाले ने ऐसा क्या बोला, जिसे सुन डर गईं मॉडल एकता तिवारी?

'बंदूकें भिजवा दी हैं, ब्रेक फेल नहीं हो पाया...', खच्चर वाले ने ऐसा क्या बोला, जिसे सुन डर गईं मॉडल एकता तिवारी?

जौनपुर की एकता तिवारी के साथ पहलगाम में बदसलूकी

कश्मीर के अनंतनाग स्थित पहलगाम में आतंकी हमला होने के साथ कुछ बहन बेटियों के साथ बदसूलकी का भी मामला सामने आया है. वहां जौनपुर की बेटी और मॉडल एकता तिवारी के साथ खच्चर वाले ने दुर्व्यवहार किया. उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग कुरान क्यों नहीं पढ़ते हो. यहां तक कि एकता के भाई के साथ रुद्राक्ष पहनने पर बदसलूकी की. एकता ने इस घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है.

एकता को शक है कि वह खच्चर वाला भी किसी आतंकी गिरोह से संबंधित हो सकता है. एकता ने बताया कि वह छोटा सा फोन रखा था और बार बार निकालता और किसी से बात करने के बाद उसे जूते में छिपा लेता था. एकता ने बताया कि उसने इस खच्चर वाले को फोन पर बात करते सुना था. इसमें वह किसी से कह रहा था कि बंदूकें भेजवा दी है. फिर उसने कहा कि ब्रेक फेल नहीं हो पाया. एकता ने बताया कि यह सुन कर वह और उसके परिवार के लोग डर गए थे.

बैंक मैनेजर रह चुकी है एकता तिवारी

अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने पहुंची एकता तिवारी ने बताया कि शक होने पर उसने उस खच्चर वाले की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर ली है. एकता तिवारी राजस्थान के जयपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रेमनगर दौसा ब्रांच में वर्ष 2016- 20 तक ब्रांच मैनेजर रह चुकी हैं. साल 2020 में जॉब छोड़ने के बाद वो 2023 में जौनपुर के मौर्या मार्केट में रहने लगी. उनके पति प्रशांत तिवारी जल निगम में जल जीवन मिशन के सीनियर इंजीनियर हैं.

Jaunpur News

खच्चर वाले की बात से अनहोनी की आशंका

मॉडलिंग की वजह से साल 2024 में टेलीविजन का दादा साहब फाल्के अवार्ड जीत चुकी एकता इस घटना से बेहद दुखी है. बताया कि जौनपुर से 13 अप्रैल को वह परिवार सहित वैष्णो देवी यात्रा पर निकली थी. 16 अप्रैल को वह श्रीनगर आई और यहां से सोनमर्ग, श्रीनगर घूमने निकल गई. 20 अप्रैल को पहलगाम में खच्चर वाले की बात सुनकर ही उन्हें अनहोनी की आशंका हो गई थी और वह परिवार सहित वापस लौट आई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button