उत्तर प्रदेशभारत

बदल दिए असफलता शब्द के मायने, एक बार फेल होने के बाद गेट एग्जाम में किया टॉप

बदल दिए असफलता शब्द के मायने, एक बार फेल होने के बाद गेट एग्जाम में किया टॉप

गाजीपुर के लड़के ने गेट परीक्षा में किया टॉप

असफलता को सफलता में बदलने की चुनौती लेकर यदि आगे बढ़ा जाए तो यह जरूर एक दिन कामयाबी दिलाती है. ऐसा ही कुछ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच की परीक्षा में देखने को मिला जब ऑल ओवर इंडिया में यूपी के गाजीपुर के सादात इलाके के रहने वाले प्रदीप चौहान पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया. प्रदीप 2023 के गेट की परीक्षा परिणाम में वह फेल हो गए थे और 2024 में उन्हें 1349 सी रैंक मिली थी.

गाजीपुर जनपद जो वीर सपूतों का ही जनपद नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वालों का यह जनपद है. चाहे वह क्रिकेट का मैदान हो या फिर हॉकी का मैदान तो वहीं अब गेट की परीक्षा में भी गाजीपुर के लाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान लाकर गांव ही नहीं पूरे जनपद और परिवार का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है.

पूरे देश में टॉप करके रच दिया इतिहास

सादात के भीखमपुर निवासी युवक ने आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में पूरे देश में टॉप करके इतिहास रच दिया है. साथ ही गाजीपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. आईआईटी रूड़की द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सादात ब्लॉक के भीखमपुर निवासी किसान संतोष चौहान के पुत्र प्रदीप चौहान ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में टॉप किया है. प्रदीप ने ये उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में ही हासिल कर ली है. इस उपलब्धि के बाद पूरे गांव सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. सभी फोन कर प्रदीप को बधाईयां दे रहे हैं.

गांव में ही इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई

प्रदीप चौहान के परिजनो ने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई उन्होंने गांव में ही की, लेकिन बचपन से ही उच्च शिक्षा की चाहत में उन्हें लखनऊ के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल गया. इसके बाद 2023 में उन्होंने कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली और फिर उन्हें आईआईटी बीएचयू में प्रवेश मिल गया और वहां से वो एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं. प्रदीप वाराणसी में ही रहकर वो पढ़ाई कर रहे हैं.

मिठाई खिलाकर लोग दे रहे बधाई

परिवार के लोगों ने बताया कि प्रदीप साल 2023 के गेट की परीक्षा में किस्मत आजमाया था , लेकिन उसे परीक्षा में किस्मत ने साथ नहीं दिया. उस दौरान वह फेल हो गया था. वहीं 2024 की परीक्षा में उसने सफलता हासिल की, लेकिन रैंक 1349 में प्राप्त किया, जिससे वह संतुष्ट नहीं था. ऐसे में फिर एक बार फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में परीक्षा दिया और जब रिजल्ट आया तब परिणाम देखकर सिर्फ प्रदीप ही नहीं उसके मित्र साथी और परिवार के लोग भी चौंक गए. प्रदीप ने इस बार लिस्ट में सबसे ऊपर ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया था. इस सफलता के बाद प्रदीप को जहां लोग फोन से कर बधाई दे रहे हैं वहीं उनके माता-पिता को भी उनके घर जाकर बधाई देने के साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर बेटे की सफलता की बधाई दे रहे हैं.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button