उत्तर प्रदेशभारत

बरेली: बेटी पैदा हुई तो घर से निकाला, कहा दहेज के 5 लाख दो तब वापस आना | bareilly woman assaulted for dowry thrown out of home police filed fir against in-laws stwas

बरेली: बेटी पैदा हुई तो घर से निकाला, कहा-दहेज के 5 लाख दो तब वापस आना

बरेली कैंट थाना (फाइल फोटो).

सरकार बेटियों के लिए तमाम स्कीम चला रही है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा तक दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी बेटियों पर अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, यूपी के बरेली जिले में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां बेटी पैदा होने पर ससुराल वाले इतना बौखला गए कि विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. यही नहीं देवर तक छेड़छाड़ करने लगा. जब विवाहिता ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं विवाहिता को साथ रखने के लिए बुलेट और पांच लाख की डिमांड कर दी. परेशान होकर पीड़िता ने कैंट थाने में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

दरअलस, मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विवाहिता की शादी 2019 में बरेली कैंट के चैत गौटिया गांव में हुई थी. शादी के बाद पति, ससुर, सास, ननद और देवर दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपए की मांग करने लगे. विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. 2021 में बेटी पैदा हुई तो ससुराल वाले बौखला गए. धमकी दी कि जल्द दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो वह विवाहिता को घर से निकाल देंगे.

देवर ने विवाहिता के साथ की मारपीट

इस दौरान मौका पाकर देवर आकाश ने अश्लील हरकतें कर दी. जब विवाहिता ने विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट भी की. विवाहिता ने देवर की शिकायत अपनी सास से की तो यह कह कर टाल दिया कि उसकी हंसी-मजाक करने की आदत है. विवाहिता ने कार्रवाई करने की बात कही तो ससुरालियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इसके कुछ दिन बाद बेटी समेत घर से निकाल दिया.

गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को घर में ताला डाल भागे आरोपी

मायके वालों ने समझौते का काफी प्रयास किया, लेकिन ससुराली बिना दहेज विवाहिता को रखने को तैयार नहीं हुए. फिलहाल विवाहिता की शिकायत पर कैंट पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताते चलें कि विवाहिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पति और ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घर पर पहुंची तो कोई भी नहीं मिला. घर पर ताला लगा हुआ था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button