बरेली SSP ने लिया बड़ा एक्शन! 10 पुलिसकर्मियों पर इस वजह से गिरी गाज | Bareilly SSP Anurag Arya Orders Transfer and suspension for absent police men


गैर हाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों पर एक्शन
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है उसके बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. ऐसे दस पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गैर हाजिर चल रहे थे. निलंबन की कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
किला थाने में तैनात सिपाही प्रियोम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. प्रियोम सिंह 11 मार्च 2024 से गैर हाजिर चल रहे थे. इसके साथ ही सिपाही अमित सक्सेना की नियुक्ति रिजर्व पुलिस लाइन में थी. लेकिन 8 मार्च से वह ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे, जिसको लेकर आज उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और थाना कैंट में तैनात महिला सिपाही मीरा देवी को भी निलंबित कर दिया है.
विभाग में मचा हड़कंप
वहीं सिपाही अक्षय कुमार-रिजर्व पुलिस लाइन, सिपाही रणधीर सिंह-थाना भोजीपुरा, सिपाही बोबी कुमार- रिजर्व पुलिस लाइन, सिपाही सचिन तोमर-रिजर्व पुलिस लाइन, दिवेश कुमार-रिजर्व पुलिस लाइन, सिपाही चन्द्रदत्त- रिजर्व पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह-यातायात पुलिस को निलंबित कर दिया है. एसपी की 10 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई के बाद अब पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले भी नए एसएसपी अनुराग आर्य ने कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसे बक्शा नहीं जाएगा. हाल ही में आंवला थाना प्रभारी को भी एसएसपी ने निलंबित किया था. थाना प्रभारी ने एसएसपी के सामने अपना गलत रिकार्ड पेश किया था. उनसे झूठ बोला था उसके बाद निलंबित कर उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई के आदेश दिए थे.