उत्तर प्रदेशभारत

बांदा में लव जिहाद! हिंदू लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मानी तो ओवर ब्रिज से नीचे फेंका | muslim youth threw hindu girl from over bridge for not religion change in banda stwj

बांदा में लव जिहाद! हिंदू लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, नहीं मानी तो ओवर ब्रिज से नीचे फेंका

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के बांदा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं युवक ने लड़की पर निकाह और धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव भी बनाया, लेकिन जब लड़की इसके लिए तैयार नहीं हुई तो युवक ने फ्लाईओवर के नीचे फेंक कर उसे मारने की कोशिश की.

मामला बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां एक हिंदू लड़की को गंभीर रूप से घायल हालत में कालू कुआं फ्लाईओवर के नीचे से बरामद कर उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीड़िता और उसके परिजनों के मुताबिक पीड़िता से सलमान नाम का मुस्लिम युवक लव जिहाद की बात करता था. पीड़िता ने जब उससे बात करने से मना किया तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवक उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.

कमरे में बुलाकर किया दुषकर्म

पीड़िता ने बताया कि युवक ने कल रात उसे अपने कमरे पर बुलाया था, इस दौरान कमरे में युवक के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. आरोपी प्रेमी ने पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और फिर अपने दोस्त की मदद से उसको फ्लाईओवर के ऊपर ले जाकर नीचे फेंक दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि आरोपी सलमान पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और इसमें उसके परिजन भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें

आरोपी युवक गिरफ्तार

फिलहाल घायल अवस्था में पीड़िता को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है. इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता रात में आरोपी मित्र के साथ उसके घर में थी.

विश्व हिंदू परिषद ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी का आरोप है कि यह मामला लव जिहाद का है, ऐसे में सख्त धाराएं लागू की जानी चाहिए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन इस मामला में ढील बरत रहा है. चंद्र मोहन बेदी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस मामले में तत्काल एक्शन लिया जाए.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button