उत्तर प्रदेशभारत
बागपत: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख | Baghpat:fire breaks out in textile factory, goods worth lakhs burnt

उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा में एक कपड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. आग बुझाने के लिए जिले भर से दमकल वाहन बुलाए गए. वहीं, दमकलकर्मियों ने एहतियातन आसपास के मकानों को खाली कराया. बताया जा रहा है कि खेकड़ा में जैन कॉलेज रोड निवासी सूर्य प्रकाश जैन की श्री पार्श्वनाथ टैक्सटाइल्स के नाम से कपड़ा फैक्ट्री है. फैक्ट्री में काफी मजदूर काम करते हैं. शनिवार रात को काम खत्म कर अधिकतर मजदूर घर चले गए थे. शॉर्ट सर्किट होने से अचानक गोदाम में आग लग गई. मजदूरों के शोर मचाने पर आसपास की बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री के फायर सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे.