उत्तर प्रदेशभारत

बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 25 की हालत गंभीर | UP Barabanki school bus accident many students died many injured stwn

बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 25 की हालत गंभीर

बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक तेज रफ्तार स्कूल बस के पलटने की खबर सामने आई है. इस बस में बच्चे सवार थे जिनमें से 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बस स्टाफ की मौत बताई जा रही है. वहीं करीब 25 बच्चे हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते वक्त यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और बच्चों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी बच्चे बाराबंकी के सूरतगंज विकासखंड के हरक्का गांव के कंपोजिट स्कूल के हैं. यह सभी स्कूली बच्चे टीचर्स के साथ शैक्षणिक विजिट पर लखनऊ गए थे. लखनऊ से लौटते समय ही यह सड़क हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. इसके बाद देखते ही देखते बस पलट गई.

40 बच्चे थे सवार

हरक्का कंपोजिट स्कूल के टीचर ने बताया कि वह सभी बच्चों को लेकर शैक्षणिक टूर पर लखनऊ गए हुए थे. यहां पर बच्चों को चिड़ियाघर घुमाने के बाद सभी लौट रहे थे. इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में इस दौरान करीब 40 बच्चे सवार थे और 5 टीचर्स भी मौजूद थे. फिलहाल घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

चार बच्चों समेत 5 की मौत

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अभी तक चार स्कूल के बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं एक बस स्टाफ की मौत भी बताई जा रही है. हादसे में अभी तक कुल 5 की मौत हुई है. वहीं दो छात्रों की हालात बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button