बिना हाथ चलाएं गूगल करेगा आपके सब काम, क्या इस फीचर के बारे में जानते हैं आप?

<p>सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल तो आप सभी रोजाना करते ही होंगे. दुनिया जहान की कोई भी चीज अगर हमें जाननी हो तो हम सब गूगल का इस्तेमाल करते हैं. गूगल भी यूजर को कई तरह की सुविधाएं देता है. इसी में एक सुविधा ये है कि आप बिना हाथ चलाएं गूगल से अपना सारा काम करवा सकते हैं. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए. </p>
<p><strong>ये है गूगल का मस्त फीचर</strong></p>
<p>दरअसल, गूगल ‘वॉइस कमांड’ फीचर यूजर्स को देता है. इस फीचर के जरिए आप गूगल में कुछ भी आसानी से सर्च कर सकते हैं. आजकल लोग ‘ओके गूगल’ या ‘हाय गूगल’ कहकर भी अपना काम कर रहे हैं. समय के साथ गूगल का ये फीचर स्मार्ट वॉच और स्पीकर में भी आ रहा है. अगर आप अमेज़न एलेक्सा डिवाइस को जानते हैं तो आप ने एलेक्सा की आवाज जरूर सुनी होगी जिससे आप इसी तरह बात करते हैं.</p>
<p><strong>लिखने के बजाय लोगों को बोलना भा रहा</strong></p>
<p>सॉफ्टब्रिक की 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि 2021-22 में गूगल वॉइस सर्च की संख्या में 78% की बढ़ोतरी हुई है. भारत में जिन राज्यों में गूगल वॉइस सर्च का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया उसमें आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार और सिक्किम है. वही, इस लिस्ट में निचले स्थान पर दिल्ली, चंडीगढ़ और केरल है. दुनियाभर में गूगल वॉइस सर्च कमांड का इस्तेमाल करीब 32 फ़ीसदी लोग करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल वॉइस कमांड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गाने सुनने के लिए किया जाता है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि करीब 74 फीसदी लोग गूगल वॉइस सर्च का इस्तेमाल गाना सुनने के लिए करते हैं.</p>
<p><strong>फोन में कैसे यूज करें गूगल वॉइस कमांड</strong></p>
<p>सबसे पहले आप अपने फोन में गूगल असिस्टेंट ऐप पर जाएं. अगर आपके स्मार्टफोन में ये ऐप्लीकेशन नहीं है तो सेटिंग के अंदर आपको ये ऑप्शन मिल जाएगा. यहां बस आपको ऐप पर क्लिक करना है और फिर आप वॉइस कमांड के माध्यम से कुछ भी कर सकते हैं. गाना सुनना हो, पढ़ना हो, कुछ सीखना हो या कोई वीडियो देखनी हो, गूगल वॉइस कमांड के जरिए आप सब कुछ बिना हाथ चलाएं कर सकते हैं.</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मोबाइल छोड़िए अब लैपटॉप भी टचस्क्रीन वाले आ रहे हैं, ढूंढ रहे हैं तो 4 ऑप्शन ये रहे" href="https://www.toplivenews.in/technology/touchscreen-laptop-that-you-can-buy-in-2023-best-touchscreen-laptop-with-good-specs-2309573" target="_blank" rel="noopener">मोबाइल छोड़िए अब लैपटॉप भी टचस्क्रीन वाले आ रहे हैं, ढूंढ रहे हैं तो 4 ऑप्शन ये रहे</a></strong></p>