बुमराह ने कोहली को दिया 440 वॉल्ट का झटका, देखें कैसे दिखाया पवेलियन का रास्ता

MI vs RCB: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. MI ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसमें इन-फॉर्म विराट कोहली मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें आउट करने वाले गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं. विराट ने अपनी पारी में 9 गेंद खेलीं, जिनमें वो केवल 3 रन बनाए पाए. वो बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे. ये पहला मौका नहीं है जब कोहली पर बुमराह हावी पड़े हैं क्योंकि इस जंग में बुमराह पहले भी 4 बार विजय प्राप्त कर चुके हैं.
बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और उसके बाद लीग के 11 सीजन में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह आज तक 16 पारियों में आमने-सामने आए हैं. विराट ने इन 16 पारियों में बुमराह की 95 गेंदों का सामना किया, जिनमें उन्होंने 147.4 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. मगर इस जंग में 5 मौकों पर बुमराह ने किंग कोहली को पवेलियन भेजने में सफलता पाई है. MI vs RCB मैच का यह विकेट आईपीएल में 5वां मौका है जब बुमराह की गेंद पर विराट कोहली आउट हुए हैं.
Since 2019 – Virat Kohli vs Jasprit Bumrah🌟
Runs – 41
Dismissals – 4
Average – 10.25Boom dominating superstar cricketers🫡#IPL2024 #MIvRCB #MIvsRCB #RCBvMI #RCBvsMI #RRvsGT pic.twitter.com/jtu9LFOx1H
— TCTV Cricket (@tctv1offl) April 11, 2024
2019 के बाद कोहली पर हावी बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपने डेब्यू सीजन यानी 2013 में पहली बार विराट कोहली का विकेट लेने में सफलता पाई थी. मगर 2014 से 2018 तक वो एक बार भी RCB के पूर्व कप्तान को वापस पवेलियन नहीं भेज पाए थे. मगर 2019 से बुमराह लगातार हावी होते रहे हैं. 2019 के बाद कोहली ने बुमराह की 29 गेंदों का सामना किया है, जिनमें उन्होंने 41 रन लुटाए, लेकिन 4 बार विराट कोहली का विकेट भी चटकाया है. 2019 के बाद बुमराह के खिलाफ कोहली की औसत केवल 10.25 रही है. चूंकि कोहली का बल्ला इस सीजन खूब रनों की बरसात कर रहा था, इसके बावजूद उनका आउट हो जाना बताता है कि बुमराह के खिलाफ वो दबाव में आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
VIRAT KOHLI: ‘सोचा नहीं था कि…,’ रोहित संग विराट की यादें, यूं बयां की 15 साल की दास्तां